डॉक्टरों के ट्रांसफर के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर- एक साथ कई डॉक्टरों के स्थानांतरण और अस्पताल में ओटी की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों की परेशानी बढ़ जाएगी। इसलिए आदेश को तुरंत प्रभाव से रद्द किए जाने की मांग को लेकर सरकार का पुतला दहन किया।

बागेश्वर एसबीआई तिराहे पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कुशासन व जनपद से 6 डॉक्टरों का एक साथ ट्रांसफर किए जाने साथ ही जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर का बंद होने और अल्ट्रासाउंड में हुई रही धांधली पर अभी तक मजिस्ट्रेट जांच का ना होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया।

उन्होंने कहा की जनपद में लगातार प्रदेश सरकार की मनमानी से जिला अस्पताल का हाल बेहाल हो गया है। साथ ही जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर मरीजों को दवाइया तक नही मिल रही है जन औषधि केंद्र मात्र शोपीस बन गया है। लेकिन प्रदेश के अंधी बेहरी सरकार की आंखे खोलने के के बाद भी अनदेखा कर रही है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसके लिए जिमेदार है वह भी इतना होते देख उसे अनदेखा कर रहे है अपने इलाज के लिए ये लोग बाहर जा रहे है पर गरीब स्थानीय जनता की इनको कोई सुध नहीं है। उन्होंने कहा की इस कुशासन से भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्टतम सरकार का दोहरा चरित्र उजागर होता है तथा जनपद में हो रही स्वास्थ्य संबंधित अव्यवस्थाओं को लेकर पुतला दहन कर सरकार की नाकामी को जनता के सम्मुख रखा जायेगा।

आपको बताते चलें कि बागेश्वर जिले के चार डॉक्टर स्थानांतरित हो गए हैं। इनमें तीन डॉक्टर जिला अस्पताल के हैं। एक एसीएमओ का भी स्थानांतरण हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. एलएस बृजवाल का तबादला सितारगंज हुआ है। निश्चेतक डॉ. विकास वर्मा का देहरादून, डॉ. गायत्री पांगती का तबादला नैनीताल हुआ है। एसीएमओ डॉ. एनएस टोलिया का स्थानांतरण हल्द्वानी, सीएचसी बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गुंज्याल का तबादला धारचूला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कीर्ति का तबादला ऊधमसिंह नगर हुआ है। चार डॉक्टर का तबादला कई स्थानों से जिले में हुआ है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि फिलहाल एक डॉक्टर प्रतिस्थानी के तौर पर जिला अस्पताल को मिले हैं।

कांग्रेस ने लगाया कोतवाल पर दुर्व्यवहार का आरोप:

प्रदेश सरकार के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कोतवाल कैलाश नेगी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुआ विवाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कोतवाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोतवाल द्वारा पुतले को लात मारकर गिराया गया और उनके इस आन्दोलन को नुक़सान पहुँचाने का प्रयास किया। वही इस दौरान उनके द्वारा कोतवाल और बागेश्वर पुलिस के खिलाफ नारे बाजी भी की गई। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष गोपा धपोला, कवि जोशी, किशन कठायत, गोकुल परिहार, राजेंद्र परिहार, हरीश परिहार, लक्ष्मी धर्मशक्तु, हरीश त्रिकोटी, नवीन, धना रौतेला, ललित बिष्ट, कुन्दन गिरी, नवीन साह आदि मौजूद रहे।

Log In

Forgot password?

Don't have an account? Register

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Exit mobile version