पांच साल नहीं बदलता राज तो हर गांव में कब का मिल गया होता चंबल का पानी-रघु शर्मा

भीलवाड़ा। कांग्रेस की रीति-नीति हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए शहर-गांव के सर्वांगीण विकास की रही है। कभी पानी के लिए तरसने वाले भीलवाड़ा जिले में जल संकट का समाधान करने वाली चंबल परियोजना भी कांग्रेस शासन की देन है। यदि पांच वर्ष राजस्थान में राज नहीं बदलता तो हर गांव तक कभी का चंबल का पानी पहुंच गया होता। ये बात राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी रघु शर्मा ने शनिवार को सहाड़ा-रायपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गायत्रीदेवी त्रिवेदी के समर्थन में विभिन्न पंचायतों में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कही। 

शर्मा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोनियाणा, अरणिया, सरगांव, सुरावास, मांझावास, पोटला, सातलियास, खांखला, सालेरा आदि पंचायत क्षेत्रों का दौरा कर सभाओं को संबोधित किया। मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा में 8-10 वर्ष पहले प्यास बुझाने का कोई साधन नहीं था और ट्रेन से पानी पहुंचाना पड़ता था। वर्ष 2008-2013 में कांग्रेस शासन के दौरान भीलवाड़ा जिले के तत्कालीन कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी, रामलाल जाट, प्रदीपकुमार सिंह व महावीर जीनगर मुख्यमंत्री के पास आए और जल संकट की स्थिति बता राहत देने का आग्रह किया। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1350 करोड़ रूपए की चंबल परियोजना स्वीकृत की। इस योजना पर काम भी हुआ और कई जगह पानी पहुंचाया भी गया। रघु शर्मा ने कहा लेकिन इसी बीच राजस्थान में लोगों ने राज बदल दिया। 

सहाड़ा-रायपुर से भी कांग्रेस की जगह भाजपा के वर्तमान प्रत्याशी के भाई विधायक चुन लिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इन पांच वर्ष के शासन में कोई काम नहीं हुआ। क्षेत्र में एक किलोमीटर भी पाइपलाइन नहीं बिछाई गई अन्यथा कि आपके यहां भी कभी का चंबल का पानी पहुंच गया होता। मंत्री श्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 2018 में फिर कांग्रेस का शासन आने पर पार्टी के दोनों विधायकों श्री कैलाश त्रिवेदी एवं श्री रामलाल जाट ने चंबल परियोजना का पानी गांव. गांव में घर-घर तक पहुंचाने की बात की तो सरकार ने बजट में इसके लिए 948 करोड़ रूपए स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि गंगापुरए कोशिथल व रायपुर में चंबल का पानी पहुंच चुका है और शेष जगह भी बहुत जल्द चंबल का पानी पहुंचाया जाएगा। सोनियाणा में सभा में रघु शर्मा ने कहा कि यहां 2 करोड़ रूपए की लागत से अस्पताल बनाया जाएगा।

जनसभाओं में जिला प्रभारी मंत्री रघु शर्मा ने भाजपा पर दोगली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कभी उसका एजेंडा नहीं रहा है। कांग्रेस का लक्ष्य हमेशा सुशासन व र्स्वांगीण विकास रहा लेकिन भाजपा विकास के कोई काम नहीं कर केवल धर्म की राजनीति व लोगों को बांटने में विश्वास रखती है। मतदाताओं को भाजपा की इस विभाजनकारी राजनीति से सावधान रहना होगा। कांग्रेस हमेशा जनता के हितों के काम कराने में विश्वास रखती आई है ओर आगे भी कांग्रेस सरकार क्षेत्र व जिले के विकास के लिए कई कार्य करेगी। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना है और मतदाता कैलाश त्रिवेदी के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गायत्रीदेवी त्रिवेदी के पक्ष में मत देने का मन बना चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा बौखलाहट में अर्नगल आरोप लगा रही है लेकिन लोग जागरूक हो चुके है और भाजपा के झांसे में अब नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन ही कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत है। लोग अब जात-पांत की नहीं विकास की बात सुनना चाहते है। पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसा दल है जो देश की एकता व अखण्डता को सुरक्षित रखते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ मजबूत करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए दिन.रात एक कर दे। कांग्रेस की जीत सहाड़ा के विकास के सपनों को साकार करेगी। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गायत्रीदेवी त्रिवेदी के समर्थन में हुई सभाओं को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी, सहाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरलाल जाट, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष चेतन डिडवानियां आदि ने भी संबोधित किया। दौरे के समय क्षेत्र के जिला परिषद सदस्यगण व पंचायत समिति सदस्यगण एवं जिले के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी साथ थे।

नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।

Log In

Forgot password?

Don't have an account? Register

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Exit mobile version