उत्तराखंड: कुमाऊं में बारिश से रास्ते बंद,कार और टैंकर खाई में गिरी,पर्यटक की मौत,देखें तस्वीरें.

उत्तराखंड : राज्य के कई हिस्सों में बारिश जमकर कहर बरपा रही है । वही कुमाऊं में भारी बारिश के चलते पहाड़ों में लैंडस्लाइड होने के कारण हरियाणा निवासी एक सैलानी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । दूसरी ओर चंपावत में पानी की तेज धार और मलबे की चपेट में आने से कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें कार में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वही मलबे की चपेट में आकर एक कंटेनर भी गहरी खाई में गिर गया कंटेनर में किसी के ना होने के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है । उधर लोहाघाट में तेज रफ्तार पानी में एक महिला बढ़ गई जो अभी भी लापता बताई जा रही है ।

मंगलवार को नैनीताल कालाढूंगी रोड पर पहाड़ी से कार पर गिरे बोल्डर से दबकर हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सैलानी हनुमंत तलवार उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई, वही उनके साथ यात्रा कर रहे हैं उनकी धर्मपत्नी मीना तलवार उम्र 55 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गई । घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है । कार पर बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए । फायर फाइटरों द्वारा पुलिस बल के साथ बिना देर किए महिला को बमुश्किल कार से सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया । इसके बाद आयरन कटर की मदद से कार के दरवाजे, पिचकी हुई कार की बॉडी को काटकर मृतक का शव कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया ।

मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन के साथ तेज रफ्तार से आए पानी और मलबे की चपेट में आकर टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनलेख के पास एक टैंकर और एक कार तकरीबन 30 फीट गहरी खाई में का गिरी । जिसमें पिथौरागढ़ जिले के गुरना निवासी खीम सिंह उम्र 41 वर्ष, प्रिया लाल उम्र 37 वर्ष, पत्नी खीम सिंह और उनके तीन बच्चे तनीसा उम्र 16वर्ष, करन उम्र 11वर्ष और नायरा उम्र 2वर्ष घायल हो गए । जबकि टैंकर में किसी के मौजूद ना होने के कारण किसी भी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ बताया जा रहा ही । आवाजाही को बन्द कर सभी वाहनों को बल्ले के पास रोक दिया गया है । बादल फटने की चर्चाओं को आपदा प्रबंधन विभाग ने खारिज किया है ।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी जीडीएमओ मनोज पांडे ने कहा कि पहाड़ी से भूस्खलन में एक साथ तेज वेग में पानी और मालवा आया जिसकी चपेट में आने से सड़क पर खड़ी दोनों वाहन बह कर खाई में जा गिरी ।

[https://twitter.com/KeshavJhaPress/status/1417504546461405186?s=08

आरे गांव के पास बागेश्वर में सरयू में छलांग लगाने वाली बुजुर्ग महिला गोपुली देवी उम्र 78 वर्ष का मंगलवार को भी कुछ पता नहीं चल पाया । बाराकोट ब्लॉक के पाड़ासोंसेरा में उफान पर आए रुय्नी गधेरे में पाड़ासोंसेरा निवासी गीता देवी 35 वर्ष बह गई है। परिजन के साथ ग्रामीण और राजस्व पुलिस महिला की तलाश में जुटी है । लेकिन वो भी अभी तक लापता बताई जा रही है ।

देर शाम तक जून को छोड़कर अन्य जगह सड़कों पर प से मलबे को हटा लिया गया भवन के पास सड़क का एक हिस्सा भूस्खलन के कारण टूट गया जहां भी यातायात को लेकर एहतियात बरती जा रही है टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के बाद मलबा आने से कुल पांच जगह सड़क को नुकसान पहुंचने की खबर आ रही है , जिससे आठ ग्रामीण सड़कें चंपावत जिले में  बंद बताई जा रही है ।

भारी बारिश के कारण शारदा नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से अधिक पहुंच गया है, जिसके कारण यूपी सिंचाई विभाग के शारदा हेड वर्क्स प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर बैराज पर वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है । उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर कम होने पर ही बैराज से वाहनों का संचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा ।

सोमवार की रात से हो रही भारी बारिश के कारण मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के पूर्णागिरि के सिद्ध मोड़ में एक दुकान भूस्खलन का कारण जमींदोज हो गया । वही पहाड़ी का भारी-भरकम पत्थर सड़क से नहीं हटाए जाने के कारण हनुमान चट्टी मार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा । विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश के कारण सीमांत जिले के चीन सीमा को जोड़ने वाली दो और 13 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं । मुनस्यारी सड़क की भी बंद होने की सूचना प्राप्त हो रही है ।

भारी बारिश के बाद नैनीताल के बल्दियाखान गांव के समीप जंगल में हुए भूस्खलन के कारण मलवा कूण गाँव में घरों तक पहुंच गया । कई अन्य जगहों से भी भूस्खलन की खबरें आ रही है । जबकि कई जगह सड़क पर पेड़ गिरने से भी यातायात बाधित हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ सैलानियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । भारी बारिश के बाद नैनीझील के जलस्तर में भी इजाफे की सूचना आ रही है ।

नमस्कार, मै केशव झा, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक आपसे गुजारिश करता हु कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। इस खबर, लेख में विचार मेरे अपने है। मेरा उदेश्य आप तक सच पहुंचाना है। द हरीशचंद्र पर मेरी सभी सेवाएँ निशुल्क है। धन्यवाद।

Log In

Forgot password?

Don't have an account? Register

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Exit mobile version