फलोदी जेल में कैदी फरार करवाने वाला मुख्य सूत्रधार स्कार्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार

जोधपुर (बी.एल. लीलड़)। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पांच अप्रैल को जिला जोधपुर के फलोदी कस्बे के उपकारागृह से फरार हुये 16 कैदीयों को फरार करवाने तथा विभिन्न लग्जरी वाहनों के द्वारा ले जाने वाला मुख्य साजिशकर्ता मनीष कुमार सारण विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

घटना का विवरण

5 अप्रेल को उपकारागृह फलौदी से 16 कैदी फरार होने की सूचना नबीबक्स पुत्र स्व॰ नुरखां मुख्य प्रहरी द्वारा पुलिस थाना फलोदी पर दी गयी कि 16 कैदियों द्वारा जेल प्रहरियों पर सब्जी व मिर्ची फैकते हुये, दरवाजा खोल कर भाग गये जिस पर जोधपुर रेंज महानिरीक्षक नवज्योति गोगाई, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये तुरन्त रेंज बीकानेर, जोधपुर व अजमेर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवायी गयी तथा मौके पर तुरन्त पहुँच हालात से अवगत होकर समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर फरार हुये कैदियों को दस्तयाब करने हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया। इस घटना पर पुलिस थाना फलोदी में मुकदमा नम्बर 135/2021 जुर्म धारा 224, 332, 353, 147, 225, 120बी भादस. में दर्ज होकर अनुसंधान प्रारम्भ किया

पुलिस कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपनी निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिसके तहत विभिन्न टीम प्रभारियों को आसूचना, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने, विभिन्न सहयोगियों, मुख्य साजिशकर्ता तथा फरार कैदियों की धड़पकड़ करने के निर्देश दिये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विपिनचंद शर्मा के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील कुमार पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार,  वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी, थानाधिकारी फलोदी इमरान खान थानाधिकारी लोहावट, थानाधिकारी औसियां, नेमाराम थानाधिकारी मतौड़ा, मगाराम थानाधिकारी जाम्बा, राजेश कुमार थानाधिकारी चाखू, अमानाराम जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण व जैसलमेर स्पेशल टीम के साथ टीम गठित की गयी। टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जेल से कैदी फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार, षड़यन्त्रकर्ता मुलजिम मनीषकुमार सारण पुत्र मानाराम सारण विश्नोई निवासी मदासर थाना नोख जिला जैसलमेर के बारें में सम्पूर्ण डाटाबैस तैयार कर पहचान की गयी। आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 को अति.पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के विपिन चंद व राजेश ख्यालिया थानाधिकारी फलोदी द्वारा फुलासर, थाना बज्जू बीकानेर से उक्त मुलजिम को दस्तयाब किया गया। दस्तयाब मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा उप करागृह से कैदियों को फरार करवाने के लिये कैदियों की लग्जरी वाहनों को प्रयोग में लिया जाकर तेज गति से विभिन्न कच्चे रास्तों से जोधपुर जिले से बाहर अलग-अलग स्थानों पर छोड़ा गया। मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा 16 कैदियों को फरार करवाने से पूर्व सम्पूर्ण घटना की स्वयं द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार कर कैदियों को बताया था। जिससे कि कैदी फरार होकर बाहर खड़ी लग्जरी वाहनों में तुरन्त बैठ कर फरार हो जाए।

दस्तयाब मुलजिम मनीषकुमार सारण पुत्र मानाराम सारण विश्नोई निवासी मदासर थाना नोख जिला जैसलमेर को उक्त घटना में गिरफ्तार किया जाकर उक्त घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा कैदियों को फरार करवाने में काम में ली गयी लग्जरी वाहन स्कार्पियों को जब्त किया गया है। अन्य फरार 16 कैदियों व सहयोगियों के बारें में महत्वपूर्ण सूचनाऐं टीम द्वारा प्राप्त की गयी है जिनको गठित टीम द्वारा अतिशीघ्र दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जावेगा।

उक्त घटना का पर्दाफाश कर मुख्य साजिशकर्ता व सहयोगी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीम प्रभारियों के साथ अन्य पुलिस जवानों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी।

नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।

Log In

Forgot password?

Don't have an account? Register

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Exit mobile version