उपचुनाव में कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ वोट करें- सांसद दीयाकुमारी

भीलवाड़ा। भाजपा की स्टार प्रचारक, सांसद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में ग्राम बागड़ में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश के हालात दयनीय है। महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अपराधियों में पुलिस का भय भी खत्म हो गया है। यह उपचुनाव प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों और कुशासन के खिलाफ जवाब देने का चुनाव है। 

केंद्र सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए सांसद दीया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा राम मंदिर बनाने के साथ ही धारा 370 हटाने के जो ऐतिहासिक कार्य किये गए हैं उन कार्यों पर भी मुहर लगाने का अवसर है।प्रातः 10 बजे स्टार प्रचारक दीयाकुमारी ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट के समर्थन में 

विभिन्न जनसभाओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि सहाडा में अनुभवी व्यक्तित्व डॉ रतन लाल जाट को विजय बनाएं उन्हें अच्छे वोटों से जीता कर रिकॉर्ड बनाना है क्योंकि तीनों ही उपचुनाव में कौन सी सीट पर ज्यादा वोट मिले इसकी होड़ मची है। जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ग्राम बागड़ के बाद टूंगच, खेमाणा, जोगरास और नांदसा में भी जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर ठाकुर मूल सिंह, पर्वत सिंह, गोवर्धन सिंह गुर्जर, प्रभुनाथ, मांगीलाल जी जाट, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह, अमर सिंह, दीप सिंह महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमला देवी, सरपंच सुखी देवी, श्रीकिशन, मानवेंद्र सिंह कुड़की, अजय सोनी, नरेश जोशी सहाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी गायत्रीदेवी त्रिवेदी ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए जनसम्पर्क के दौरान व नुक्कड़ सभाओं में कहा कि दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के द्वारा देखे गए क्षेत्र के विकास के सपनों को साकार करने के लिए ही मैं आपके बीच हूं। आपका समर्थन व मत हमें उनके सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए देखे गए विकास के सपनों को हकीकत में बदलने में सहायक होगा।

गायत्रीदेवी त्रिवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक पंचायतो में सघन जनसम्पर्क किया। नुक्कड़ सभा के दौरान स्वर्गीय त्रिवेदी द्वारा क्षेत्र में विधायक कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यो व जनजुड़ाव की चर्चा करते हुए उनकी जीवन संगिनी श्रीमती गायत्रीदेवी को अपने पूर्ण समर्थन एवं मत देने का भरोसा दिया। लोगों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। श्रीमती त्रिवेदी ने कहा कि हम सभी मिलकर कैलाशजी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए देखे गए सपनों को हकीकत में बदलेंगे। उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक चंबल का पानी पहुंचाना, गांवों में बेहतर स्वास्थय व शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध कराना, आधारभूत विकास को मजबूती प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने आमजन से आगाह किया कि वे लोगों को आपस में लड़ाने वाली और अफवाहें फैलाने में माहिर भाजपा के झांसे में नहीं आए और विकास को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस को पूर्ण समर्थन प्रदान करे। त्रिवेदी ने कहा कि उनके पूरे परिवार का सहाड़ा-रायपुर क्षेत्र के विकास से जुड़ाव किसी से छुपा हुआ नहीं है। परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वे मतदाताओं के समक्ष उनके समर्थन प्रदान करने की अपील करने आई है। वही रालोपा के उम्मीदवार बद्रीलाल जाट के समर्थन में लगातार तीसरे दिन पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का क्षेत्र में दौरा लगातार जारी रहा। तीनो ही दल के प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में सहाड़ा की सत्ता पाने के लिए दमखम लगा रखा है।

नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।

Log In

Forgot password?

Don't have an account? Register

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Exit mobile version