सहाड़ा विधानसभा में 21 प्रत्याशियों ने किए 25 नामांकन, 16 के जाँच में पाए गए सही

भीलवाड़ा। सहाड़ा विधानसभा सीट के लिए भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सहित 21 प्रत्याशियों ने 25 नामांकन पत्र दाखिल किए। 

रिटर्निंग अधिकारी (उपखंड अधिकारी) गंगापुर विकास पंचौली ने चुनाव पर्यवेक्षक अमित कुमार घोष की उपस्थिति में बुधवार सुबह सभी फार्मों की जांच की। जांच में छह प्रत्याशियों के छह नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से खारिज कर दिए गए। 16 प्रत्याशियों के फार्म सही पाए गए हैं। भाजपा से बगावत करने वाले लादूलाल पीतलिया का भाजपा प्रत्याशी के तौर पर भरा गया नामांकन पत्र निरस्त हो गया। इस फार्म के साथ पार्टी का सिंबल नहीं था। पार्टी ने अपना अधिकृत उम्‍मीदवार पूर्व मंत्री डॉ.रतनलाल जाट को बनाया था। पार्टी सिंबल भी उन्हीं के नाम पर जारी हुआ। हालांकि पीतलिया का निर्दलीय के तौर पर भरा गया फार्म सही पाया गया। पीतलिया के अलावा अन्य 5 उम्‍मीदवारों के नामांकन पत्र भी खारिज हुए। विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए अभ्‍यर्थी की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। निर्दलीय रूपचंद गाडरी व नारायण लाल जाट की उम्र कम थी। निर्दलीय अरुण कुमार शर्मा ने नामांकन पत्र के साथ वोटर लिस्ट नहीं लगाई। 

भगवतीलाल कुमावत के नामांकन पत्र में दस प्रस्तावकों के हस्ताक्षर होने चाहिए, जबकि नौ ही थे। इंडियन नेशनल पार्टी के शिवप्रसाद पुत्र पुरुषोत्‍‍तम लाल ने फार्म में न तो प्रस्तावकों के नाम भरेे और न ही अमानत राशि जमा की रसीद लगाई। इस कारण इन सभी के नामांकन रद्द हो गए। वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ.रतनलाल जाट तथा कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी द्वारा अपनी-अपनी पार्टी से भरे एक से अधिक फार्मों को एक मान लिया गया। जांच के दौरान भाजपा के नगर महामंत्री संतोष पारीक, कांग्रेस के ब्‍लॉक अध्यक्ष शंकरलाल जाट, निर्दलीय प्रत्याशी भगवती लाल कुमावत भी उपस्थित थे। इन 16 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए डॉ.रतनलाल जाट भाजपा, गायत्री देवी त्रिवेदी कांग्रेस, बद्रीलाल जाट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, मिठू सिंह ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी, दिनेश कुमार शर्मा, रामेश्वरलाल बैरवा, मांगीलाल पालीवाल, मुबारिक हुसैन, ईश्वर चौधरी, लादूलाल पीतलिया, रामकुमार चावला, हीरालाल बैरवा, मोतीराम रैगर, रतनलाल खारोल, विमला देवी शर्मा, विकास पारीक सभी निर्दलीय। रिटर्निंग अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि 3 अप्रैल तक उम्‍मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव में शेष रहे अभ्यर्थियों की सूची जारी कर चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 17 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 2 मई को तिलक नगर स्थित राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज में करवाई जाएगी।

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।