
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के नए मामलों में धीरे-धीरे फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,383 नए केस सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है । वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पिछले हफ्ते दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 लाख नए मामले आए जो उससे पिछले हफ्ते के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है । संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने बताया कि मौतों की संख्या में कमी आने का सिलसिला जारी है और गत सप्ताह करीब 57 हजार लोगों की जान गई । झारखंड के देवघर स्थित भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक सिद्ध शिव पीठ की कांवड़ यात्रा और वहां लगने वाला श्रावणी मेला इस साल भी कोरोना वायरस प्रतिबंधों के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है ।
India reports 41,383 new #COVID19 cases, 38,652 recoveries, and 507 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,12,57,720
Total recoveries: 3,04,29,339
Active cases: 4,09,394
Death toll: 4,18,987Total vaccination: 41,78,51,151 pic.twitter.com/876XngVSIP
— ANI (@ANI) July 22, 2021
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है । कुल 4 लाख 9 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं ।इनमें से 4 लाख 18 हजार 987 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार लोग ठीक भी हुए हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 21 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं । बीते दिन 22 लाख 77 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं । बीते दिन 17.18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है ।
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं ।कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है । जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है ।
देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना की स्थिति –
राजधानी में बुधवार को कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई ।दिल्ली में फिलहाल दैनिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.9 फीसदी है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 25,039 हो गया है ।
उत्तर प्रदेश में दो और लोगों की मौत हो गई, वहीं 55 नए मामले सामने आए । मरने वाले लोगों की संख्या 22,739 हो गई है । कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,08,005 हो गया है ।
पंजाब में संक्रमण से तीन और लोगों की बुधवार को मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 68 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक कुल 5,98,521 लोग संक्रमित हुए हैं । अब तक 16,246 लोगों की मौत हुई है ।
राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए । उनमें उदयपुर से छह, बांसवाडा से चार, जयपुर से तीन मामले हैं. राज्य में अब तक 8951 लोगों की मौत हो चुकी है ।
मध्य प्रदेश में संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,704 तक पहुंच गयी. बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
