-
महाराष्ट्र में बारिश ने मचाई तबाही, सीएम उद्धव ठाकरे ने किया रायगढ़ का दौरा…
-
महाराष्ट्र के सतारा में अंबेघर भूस्खलन स्थल से 6 शव बरामद, बचाव कार्य जारी…
-
महाड के तलाई गांव में लैंडस्लाइड से 49 से अधिक लोगों की मौत…
मुंबई : पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में हो रही बारिश के चलते महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई सहित कई अन्य जिलों में काफी नुकसान हुआ है और कई इलाकों बाढ़ आगयी है । जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । भारी बारिश के बाद पहाड़ों में हुए भूस्खलन से महाड के एक गांव की तो लगभग आधी आबादी ही खत्म होने की ख़बरें सामने आ रही है । अलग-अलग घटनाओं में अभी तक 136 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है । जहां महाड के केवल तलाई गांव में ही लैंडस्लाइड से करीब 49 लोगों की मौत हो चुकी है ।
#Maharashtra | A team of NDRF recovered 6 bodies during the rescue operation in Ambeghar, Satara landslide incident. Search for 8 missing persons underway: NDRF pic.twitter.com/KKrSB6aIWC
— ANI (@ANI) July 24, 2021
रायगढ़ के तालिये में भूस्खलन की यह घटना गुरुवार की शाम हो हुई. राहत और बचाव का काम जारी है । यहां के निवासी मिलिंद गंगवाने ने बताया, ‘सरकार और प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को आपदा का अलर्ट नहीं जारी किया गया था । हमारे छोटे से गांव में 120 लोगों की ही आबादी है. पहाड़ से 100 फीट की ऊंचाई से पत्थर गिरा ।’
महाराष्ट्र के महाड़ में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से तबाही मच गई है । में 49 लोगों की मौत की खबर है, वहीं दर्जनों लोग लापता हैं । जिले के तलाई गाँव में रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।#Maharashtra #MaharashtraFloods pic.twitter.com/P01d4AeP0x
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 24, 2021
भूस्खलन के बाद NDRF की टीम ने सतारा के अंबेघर में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 6 शव बरामद किये-
भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाओं के बाद मलबे में दबे लोगों के शव को खोजा जा रहा है । शनिवार को सतारा के अंबेघर में भूस्खलन के बाद मलबे में दबे 8 लोगों में 6 लोगों के शव को एडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बरामद किये ।वहीं बाकी दो और शव को खोजने के लिए एडीआरएफ की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । जिला प्रशासन ने कहा था कि पाटन तहसील स्थित इस गांव में भूस्खलन में कम से कम 16 लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि चार से पांच घर मलबे में दब गए ।
बाढ़ से जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। हम कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं में किसी की जान न जाए: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, रायगढ़ में महाड़ के तलिये गांव में pic.twitter.com/fxeF5yDMxy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2021
जिले के एक अधिकारी ने कहा, “हमने अब तक अंबेघर में तलाशी एवं बचाव अभियान के दौरान छह शव बरामद किए हैं ।”
सतारा के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने कहा कि स्थानीय पुलिस, निवासियों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है ।
उसी तहसील के दो अन्य गांवों – मीरगांव और ढोकावाले में भी भूस्खलन हुआ था, जहां क्रमशः बारह और चार लोगों के फंसे होने की आशंका है । अधिकारियों ने बताया कि इन स्थलों पर भी बचाव कार्य जारी है ।
सतारा कलेक्टर शेखर सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में हुए इन तीन भूस्खलन में करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है ।
मुख्यमंत्री श्री #उद्धवठाकरे यांनी #महाड तालुक्यातील दुर्घटनाग्रस्त तळीये गावाला भेट देऊन दरड पडलेल्या ठिकाणी पाहणी केली. pic.twitter.com/B1uWPv5v0c
— महाराष्ट्र परिचय केंद्र (@MahaGovtMic) July 24, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार शाम को सतारा के लिए एक नया ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसमें अगले 24 घंटों में इस पश्चिमी महाराष्ट्र जिले के पहाड़ी ‘घाट’ क्षेत्रों में “अत्यधिक भारी वर्षा” की भविष्यवाणी की गई थी । बाढ़ और बारिश को देखते हुए रायगढ़, कोंकण और सतारा में अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक इन इलाकों में तेज बारिश होगी । कोल्हापुर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है । बता दें कि कोल्हापुर की पंचगंगा, रत्नागिरी की काजली और मुचकुंदी, कृष्ण नदी अब भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं ।
महाराष्ट्र के सीएम उद्घव ठाकरे ने #रायगड जिले के #महाड़ तहसिल के दुर्घटनाग्रस्त तलिये गांव का दौरा किया और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया । pic.twitter.com/JSC1xPk9Xe
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 24, 2021
महाड में सावित्री नदी खतरे के निशान से ऊपर बहकर सब कुछ डुबा रही है । महाड और खेड में NDRF और कोस्टगार्ड की मदद ली जा रही थी । अब बचाव के लिए नौसेना की टीम भी मदद कर रही है । महाड से थोड़ा पहले दासगांव, टोल नाके के पास नौसेना की टीम अपने साथ लाए बोट पानी में उतारकर मदद कर रही है. इसके आगे सड़क पर भी पानी भरा है ।
#Landslide in #Goa near #Dhoodhsagar , trains goes off the track due to landslide on friday. #floods #goafloods #MaharashtraRains #Chiplun #KonkanFloods pic.twitter.com/9IStedhWLS
— Sonu Kanojia (@NNsonukanojia) July 24, 2021
उधर, महाराष्ट्र के कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई और करीब छह हजार यात्री फंस गए है । भारी बारिश की वजह से मुंबई सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है । कोल्हापुर जिले में भारी बारिश के चलते सड़कों के जलमग्न हो जाने पर करीब 47 गांवों का संपर्क टूट गया है और 965 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा. बारिश से हालात इतने खराब है कि एक महिला सहित दो लोग पानी में बह गए ।
सीएम उद्धव ठाकरे ने किया रायगढ़ का दौरा-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा करने के लिए रायगढ़ के महाड के तलिये गांव का दौरा किया । इस घटना में 138 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं । भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से रायगढ़ जिला बुरी तरह प्रभावित है, जहां महाड के केवल तलाई गांव में ही लैंडस्लाइड से करीब 49 लोगों की मौत हो चुकी है । सीएम ठाकरे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितो को हरसंभव मदद पहुंचाई जाए । राहत और बचाव कार्य में और भी तेजी लाई जाए |
मुख्यमंत्री श्री #उद्धवठाकरे ने #रायगड जिले के #महाड़ तहसिल के दुर्घटनाग्रस्त तलिये गांव का दौरा किया और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. pic.twitter.com/1TLaeJnsb7
— महाराष्ट्र सूचना केंद्र (@MahaMicHindi) July 24, 2021
गोवा में भी लैंडस्लाइड –
एक तरफ जहां पश्चिमी और दक्षिणी भारत में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो दूसरी ओर कर्नाटक के मंगलुरु से मुंबई जा रही एक यात्री ट्रेन शुक्रवार को गोवा में भूस्खलन की चपेट में आ गई और पटरी से उतर गई. जिसकी तस्वीरें सामने आई है । स्थानीय रिपोर्टों ने ट्रेन की पहचान 01134 मंगलुरु जंक्शन – सीएसटी टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में की, जिसे वशिष्ठ नदी के उफान के कारण मडगांव-लोंडा-मिराज होते हुए डायवर्ट किया गया था ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!