केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत के काफिले पर हमला

Attack on shekhawat

कोलकाता/जोधपुर। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार रात्रि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोधपुर सांसद व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के काफिले पर हमला बोल दिया। काफिले में शामिल गाडिय़ों में जमकर तोड़-ोड़ की और सामान लूटकर ले गए। पूरा घटनाक्रम भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के चेतला पुलिस थाने के सामने घटा, लेकिन कोलकाता पुलिस मूकदर्शक बनी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को देखती रही।

भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की सुपर सेवन टीम के सदस्य स्टार प्रचारक केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कोलकाता के चेतला थाना क्षेत्र में हमला हुआ और वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। घटनाक्रम के अनुसार आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भवानीपुर में जनसंपर्क कार्यक्रम प्रस्तावित था। भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधायक हैं, हालांकि इस बार इस सीट को छोड़कर वो नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता जुटे थे। इसी बीच गुरुवार देर रात भाजपा कार्यकर्ता अनिमेश दास के घर पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया। उनके परिवार को जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी दी। जब घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत चेतला पुलिस थाने पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनके काफिले की गाडिय़ों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

Attack on bjp shekhawatहमले में 3-4 गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। तृणमूल कांग्रेस के 500 से ज्यादा गुंडों ने पुलिस थाने को घेर लिया। एक-डेढ़ घंटे तक यह उपद्रव चलता रहा। भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय मंत्री शेखावत को वहां से बाहर निकालकर गंतव्य तक पहुंचाया गया लेकिन इससे पहले शेखावत ने अपने साथ आए सभी कार्यकर्ताओं को सुरक्षित बाहर निकाला और उसके बाद ही पुलिस थाने को छोड़ा। इधर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भवानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रुद्रनील घोष की पैदल रैली पर भी हमला किया। रुद्रनील घोष की हल्की चोटें आई हैं।

बंगाल में टीएमसी राजनीति नहीं, दहशतगर्दी करती है: शेखावत
कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के संबंध में केन्द्रीय जल शक्ति गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूरे बंगाल में टीएमसी राजनीति नहीं, दहशतगर्दी करती है। आमजन को डर के साये में जीना पड़ता है। ममता बनर्जी के राज में लोकतंत्र की बात करना अपनी जान मुश्किल में डालना है। पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। किंतु समय परिवर्तन के साफ संकेत दे रहा है। दीदी की तानाशाही खत्म होने वाली है। जनता भाजपा की सरकार बनाकर बंगाल को गुंडाराज से मुक्त कराएगी। बस कुछ ही दिन और बचे हैं, बंगाल से ममता सरकार की छुट्टी होने वाली है।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।