
नई दिल्ली : इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण मामले में पाकिस्तान के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने करारा पलटवार किया है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह हैरान कर देने वाली घटना है । चूंकि पाक के गृहमंत्री ने इसमें भारत को घसीटा है। मैं कहना चाहूंगा कि पीड़ित को न्याय देने को लेकर पाकिस्तान की यह बहानेबाजी बेहद घटिया है ।
दरअसल इस मामले में पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने अजीबोगरीब बयान दिया है । उनका कहना है कि इस अपहरण कांड के पीछे अफगानिस्तान और भारत हैं । दोनों देश जान-बूझकर वारदात से संबंधित तथ्यों को छिपा रहे हैं ।रावलपिंडी में संवाददाताओं से बातचीत में शेख राशिद ने कहा कि राजनयिक की बेटी का अपहरण कोई आपराधिक वारदात नहीं है । वास्तव में यह पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश है ।
यह एक चौंकाने वाली घटना है, जिसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान 2 देश शामिल हैं। जिस तरह से पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर ने इसमें भारत को बीच में लाया है और इस घटना को नकारा है, वह शर्मनाक है: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, पाकिस्तान में अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण पर pic.twitter.com/5cwzGkvlcK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2021
शेख राशिद अहमद का कहना था कि पाकिस्तान के खिलाफ लगातार ऐसी साजिशें हो रही हैं । जांच में अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण होने का कोई सुबूत नहीं मिला है । मालूम हो कि अफगान राजनयिक नजीबुल्ला अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल शुक्रवार को कई घंटों के लिए अगवा हो गई थीं । घटना के समय वह अपने घर लौट रही थी । जबर्दस्ती रोके जाने के दौरान अज्ञात लोगों ने सिलसिला का कई घंटे उत्पीड़न किया ।
Investigation officer vows justice in #NoorMukadam case, says "we shouldn't care about the financial position of the culprit" https://t.co/wCBMFFbJkl
— Dawn.com (@dawn_com) July 22, 2021
मालूम हो कि इससे पहले पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक की बेटी की इस्लामाबाद में हत्या कर दी गई । इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण और यातना देने को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पैदा हुए बड़े कूटनीतिक विवाद के बाद यह दूसरी बड़ी घटना हुई है।
पाकिस्तानी अखबार डान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शौकत मुकादम की 27 वर्षीया बेटी नूर मुकादम राजधानी के सेक्टर एफ-7/4 इलाके में मंगलवार को मृत पाई गई। शौकत मुकादम दक्षिण कोरिया और कजाखिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं ।पुलिस के अनुसार, नूर की गोली मारकर हत्या की गई है।जिससे यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान में आम से खास तक कोई सुरक्षित नहीं है ।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला जुलाई को ब्रिटेन का दौरा करेंगे ।अपनी यात्रा के दौरान वह अपने समकक्षों के साथ बैठक करेंगे और रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे । इस बैठकों के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। वह क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
