
-
बढ़ से 4000-5000 लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। लोगों के घर में पानी गया है । करीब 1000 घर ढ़ह गए हैं या टूटे हैं – गोवा के मुख्यमंत्री
-
भूस्खलन और बाढ़ की वजह से कई सड़कें, ब्रिज और घर पानी में डूब…
पणजी । गोवा में शुक्रवार को आई बारिश ने राज्य के अंदर भीषण तबाही मचाई है । हालांकि गोवा पर महाराष्ट्र में हो रही बारिश का भी असर पड़ा है । गोवा इन दिनों दशक की सबसे भीषण तबाही को देख रहा है । भूस्खलन और बाढ़ की वजह से कई सड़कें, ब्रिज और घर पानी में डूब चुके हैं । यहां तक कि ट्रेन भी पटरी से उतर गई । अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है । इसके अलावा 400 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा ।
कल मेरी गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोन आया। उन्होंने रिव्यू लिया। कल तक मैं उनको लिखित में भेज दूंगा। इस बार की बाढ़ में ताउते तूफान से भी अधिक नुकसान हुआ है: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत https://t.co/8MEj4kozRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2021
गुरुवार से गोवा में हो रही है बारिश –
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बीते गुरुवार को गोवा में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट और शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन बाद में मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी रेड अलर्ट जारी कर दिया । मौसम विभाग ने गोवा में अगले तीन भारी बारिश का अनुमान जताया है ।
#IndianNavy's Seaking 42C & ALHs deployed for aeriel reconnaissance at Poladpur/Raigad, Ganjem near Ponda #Goa and at flood affected Ratnagiri to undertake Search and Rescue missions.
Additional FRTs are on a high degree of readiness at Mumbai, for immediate deployment (4/4). pic.twitter.com/yl6tZGFEZC— SpokespersonNavy (@indiannavy) July 24, 2021
किसी के हताहत होने की खबर नहीं- प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में पहली बार इस तरह की भीषण तबाही उन्होंने देखी है । उन्होंने कहा है कि राज्य में सार्वजनिक संपत्ति का तो काफी नुकसान हुआ है, लेकिन किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है ।
EE7 reports that his team on receeding of flood & an approach available attempted to assess the damage & took immediate steps to take up works at Mallarimoll Tr/c & 11 kv Dabel feeder due to river crossing being major work involved Work is nearing completion pic.twitter.com/yklHBDex7n
— Goa Electricity Department (@GoaElectricity) July 24, 2021
.@IAF_MCC ने बाढ़ राहत कार्यों की तैयारी में भुवनेश्वर से पुणे, रत्नागिरी और गोवा तक @NDRFHQ के कर्मियों और उपकरणों के परिवहन के लिए हेलीकॉप्टरों के अलावा अपने परिवहन विमानों को भी तैनात किया है। pic.twitter.com/fqKiAhQeMN
— प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज (@PBNS_Hindi) July 24, 2021
हालांकि दक्षिण गोवा के धारबंदोरा में एक महिला के डूबने की खबर है । शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने राज्य के हालात के बारे में कहा कि गोवा में भारी बाढ़ आई है, यहां अब पहले जैसा कुछ नहीं है, बाढ़ से 4000-5000 लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। लोगों के घर में पानी गया है । करीब 1000 घर ढ़ह गए हैं या टूटे हैं। सभी सरकारी स्टॉफ और मशीनरी काम पर लगे हैं । लोगों के घरों में और खेतों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से बहुत बड़े पैमाने पर लोगों का नुकसान हुआ है ।
The State Government has swiftly swung into action and created an alternate route for the villagers of Poikul to travel until the collapsed bridge is re-constructed. pic.twitter.com/qHuvciSfPf
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) July 24, 2021
प्रमोद सावंत ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि लगातार बारिश के कारण गोवा में बाढ़ की स्थिति बन गई है । प्रधानमंत्री जी ने राज्य को पूर्ण समर्थन और सहायता देने का आश्वासन दिया है ।
लीडर वही है जो संकट के समय फ्रंट पर जाकर मोर्चा संभाले।
गोवा में बाढ़ से जूझते इलाकों में स्वयं रेस्क्यू करने दल-बल के साथ पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री @DrPramodPSawant जी। @blsanthosh pic.twitter.com/u50VIgTUSL
— Prashant Umrao (@ippatel) July 24, 2021
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
