
किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़ा हादसा हुआ है ।यहां भूस्खलन की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई है।जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जानकारी के अनुसार, किन्नौर में बटसेरी के गुंसा के पास भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में पर्यटकों की गाड़ी आ गई । पर्यटक छितकुल से सांगला की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया । गाड़ी पर पत्थर गिरने से नौ की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं ।
#WATCH | Himachal Pradesh: Boulders roll downhill due to landslide in Kinnaur district resulting in bridge collapse; vehicles damaged pic.twitter.com/AfBvRgSxn0
— ANI (@ANI) July 25, 2021
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली-NCR से हिमाचल घूमने आए थे । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी एसआर राणा भी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है । उन्हें सीएचसी सांगला रेफर किया गया है ।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives in an accident in Kinnaur, Himachal Pradesh. Rs. 50,000 would be given to the injured: PM Narendra Modi pic.twitter.com/IImhFpeMxP
— ANI (@ANI) July 25, 2021
हिमाचल प्रदेश में भयानक भूस्खलन, 9 पर्यटकों की मौत और तीन के घायल होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दुख व्यक्त किया साथ ही मुआवजे का भी ऐलान हुआ –
- भूस्खलन से गांव के लिए बास्पा नदी पर बना पुल भी टूट गया है । यह पुल गांव को देश दुनिया से जोड़ता था । प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ से भूस्खलन सहित चट्टानें गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं । घटना की जानकारी मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया । उनके कार्यालय की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है ।
- PMO ने ट्वीट किया, “हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं : पीएम”
- PMO ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे : पीएम”
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, “किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसकी चपेट में आया पर्यटकों से सवार वाहन, जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें ।”
- एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए। प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है। घायल हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं । ॐ शांति!”
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
