
नई दिल्ली : दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें अफगानिस्तान, इंडो-पैसिफिक और वैश्विक सुरक्षा में तेजी से बदलती स्थिति शामिल है ।
I was pleased to meet civil society leaders today. The U.S. and India share a commitment to democratic values; this is part of the bedrock of our relationship and reflective of India’s pluralistic society and history of harmony. Civil society helps advance these values. pic.twitter.com/5NL2WiQ13o
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) July 28, 2021
एनएसए ने अमेरिकी विदेश मंत्री से एक घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की ।
दोनों पक्षों ने सुरक्षा, रक्षा, आर्थिक और प्रौद्योगिकी से संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की ।
संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए दीर्घकालिक उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया ।

क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा से संबंधित समकालीन और भविष्य के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया ।
ब्लिंकन मंगलवार को दो दिनों के लिए भारत पहुंचे और उम्मीद है कि इस साल के अंत में अमेरिका में क्वाड (भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका) शिखर सम्मेलन के लिए नींव रखी जाएगी ।
दो दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिका के विदेश मंत्री @SecBlinken ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की@IndianEmbassyUS @airnewsalerts@sudhakardas pic.twitter.com/dO18WtbVy0
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 28, 2021
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है । ब्लिंकन आज बाद में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे ।
ब्लिंकन ने अफगानिस्तान में स्थिति, क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं, कोविड -19 प्रतिक्रिया और इंडो-पैसिफिक जुड़ाव को बढ़ावा देने जैसे व्यापक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की ।
इससे पहले दिन में, ब्लिंकन ने नागरिक समाज के नेताओं से मुलाकात की और कहा कि भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता साझा करते हैं । यह हमारे संबंधों की आधारशिला का हिस्सा है और भारत के बहुलवादी समाज और सद्भाव के इतिहास को दर्शाता है ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
