प्रियंका गिरफ्तार- आशीष मिश्रा फरार, यही है मोदी का नया इंडिया ।

प्रियंका गिरफ्तार- आशीष मिश्रा फरार, यही है मोदी का नया इंडिया ।

सुसंस्कृति परिहार : मोदी योगी का नया इंडिया इस कदर तेजी के विस्तार ले रहा है कि अपनी थार और दो अन्य गाड़ियों से किसानों को कुचलने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष अपने गुंडों सहित कथित तौर पर फरार है।उधर कांग्रेस नेत्री प्रियंका को सीतापुर गेस्ट हाउस में 30घंटे बिना कारण बताए हिरासत में रखा। इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई जिसका उन्होंने डटकर विरोध  किया।उन पर आज देर शाम 144धारा का उल्लंघन और शांति भंग की संभावना के मद्देनजर गिरफ्तार कर लिया है।

मोदी का नया इंडिया नित नई करवटें ले रहा  है। उत्तर प्रदेश में कई बलात्कारी आज़ाद ही नहीं अभिनंदित हुए हैं ।हत्यारे  खुले आम सक्रिय हैं। क्यों ना हो जब नेतृत्व ही इन्हीं उपलब्धियों के कारण सत्तारुढ़ हुआ हो । पिछले मंत्रीमंडल विस्तार में केन्द्र और उत्तर प्रदेश मंत्रीमंडल में ऐसे लोग प्रमुखता से लिए गए जिनको आपराधिक मामलों का तजुर्बा था । अब तो खुले आम हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर मुस्कराते हुए किसानों को अपराध करने के लिए तैयार करने की बाकायदा टे्निंग दे रहे हैं।वे कहते हैं मारपीट करते समय भी अनुशासित रहना है और ऊपर के आदेश सुनते ही रुक जाना है ! संघीय अनुशासन का परिपालन इनकी विशेषता है। उधर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने देश के प्रजाजनों की सुरक्षा का दायित्व निभाते हुए किसानों से कहते हैं कि सुधर जाओ वरना दो मिनिट लगेंगे निपटाने में ।वे सचमुच लखीमपुर खीरी में अपने पुत्र से यह करवाके दिखा भी देते हैं। अब तक किसी की दम नहीं कि उसकी गिरफ्तारी हो जाए। बहरहाल ,इस परिवर्तन  की बानगी तो दिल्ली दंगा उकसाने और गोली मारो——को वाले अनुराग ठाकुर की तरक्की से मिल गई थी। बेशक नया इंडिया बिल्कुल नये नवेले रूप में सामने आने लगा है।लगता है 2024तक ये राग हिंदू अच्छी तरह से गाने लगे जाएगा।

लेकिन बुरा हो कांग्रेस का जिसकी नेत्री प्रियंका-गांधी ने तो सभी भाजपा विरोधियों के बीच ऐसा डंका पिटवा दिया कि सबकी सिट्टी पिट्टी गुम है।उसे हिरासत में लेना ही जंजाल बन गया । अब गिरफ्तार कर लिया।हर्रा लगा ना फिटकरी रंग चोखा हो जाए ।प्रियंका चमक गई। उन्होंने आप की झाड़ू भी उठा ली।अब तो वे सफाई पर आमादा है । कांग्रेस पार्टी को अजय मिश्रा ने वरदान दे दिया ।प्रदेश में चुनाव करीब हैं सो मोदीजी भी इसी बीच आश्वासनों की बारात लेकर आज़ादी के अमृतमहोत्सव का जश्न मनाने पहुंच गए। किसानों की मौत की परवाह किए बिना । एक तरफ रंजोगम का आलम और दूसरे तरफ जश्न ही जश्न। नया इंडिया मज़बूत हुआ। नई घोषणाओं से। मोदी जी ने एक बार कहा था गाड़ी के नीचे कुत्ते का पिल्ला आ जाए तो ग़म तो होता ही है ।पर किसानों पर दनादन गाड़ियां दौड़ जाएं किसान मर जाएं वह ग़म नहीं देता।यहीं नया इंडिया है उनका ।

नये इंडिया में जनता और जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री सब बराबर हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कैसे हवाईअड्डे पर अनशन करते बैठे रह गए । उत्तर प्रदेश में रामराज की जगह योगीराज ने इंडिया को जो नया स्वरूप प्रदान किया है उससे तो यही जाहिर होता है कि नई आज़ादी की ओर उन्मुख हमारा देश योगीराज से प्रेरणाएं ग्रहण करेगा और नये कानूनों को बनाकर सब कुछ उलट पलट देगा । जहां सत्य कटघरे में तड़पेगा और असत्य सिर पर बैठेगा । अहिंसा की जगह क्रूर से क्रूरतम हिंसा को सम्मानित किया जाएगा । किंतु बुज़ुर्ग कहते हैं ये बर्बादी के लक्षण हैं।बुझते दीप की अंतिम दीप्ति है। किसान से बलवान सत्ता नहीं होती। किसान है तभी जहान है। किसानों की आह बुरी होती है । नया इंडिया बनाने की अवधारणाएं बुरी तरह ध्वस्त होंगी । लोकतंत्र के हत्यारे जेल में होंगे ।बकरे की अम्मा कब तक ख़ैर मनाएगी।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
सुसंस्कृति परिहार
लेखिका स्वतंत्र लेखक एवं टिप्पणीकार है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।