
सुसंस्कृति परिहार : मुक्तिबोध ने कहा था -अब अभिव्यक्ति के सारे ख़तरे /उठाने ही होंगे। /तोड़ने होंगे ही मठ और गढ़ सब। जी हां ये ख़तरे आ चुके हैं और अभिव्यक्ति के ख़तरे उठाने वाले लोग ना केवल सक्रिय हैं बल्कि अपने प्राणों की आहुति भी दे चुके हैं।अंध श्रद्धा के विरुद्ध सतत जागरूकता फैलाने वाले डा०नरेद्र दाभोलकर, लेखक कामरेड गोविंद पानसरे,एम एम कलबुर्गी के बाद गौरी लंकेश जैसी सजग पत्रकार को जिस तरह गोलियों की बौछार ने खामोश किया उससे उनके विचार और वेग से आगे बढ़े हैं। मुक्तिबोध की दूसरी पंक्ति में जो बात उन्होंने उस वक्त सहजता से कह दी वह आज कहना भी अपराध है किन्तु जुझारू लोग आज भी खतरों से खेल रहे हैं।
हाल ही में भोपाल जेल में प्रकाश झा के निर्देशन में एक बेबसीरीज आश्रम 3 की शूटिंग पर संघ के एक अनुशंसी संगठन बजरंग दल के लोगों ने हमला किया वह निंदनीय है। राजनीति और सामाजिक मुद्दों को सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी ही निडरता और सकुशलता से उतारनेवाले राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा की आनेवाली वेबसीरिस आश्रम का फर्स्ट लुक और ट्रेलर जब से सामने आया है, मानों सभी के आंख और कान खड़े हो गए हैं। जी हां, एक और अंधविश्वास, आस्था के नाम पर मासूमों की भावनाओं का हनन करने वाले कुछ गुरु, जो खुद को भगवान का दर्जा देते हैं, धर्म के इन्हीं अनुयायियों के चेहरे को बेनकाब करने की, एक काल्पनिक कहानी के जरिए, बड़े पर्दे पर उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं निर्देशक प्रकाश झा।
यही सब अखर गया आश्रमवादियों के पक्षधरों को । जिससे आश्रम 3की शूटिंग के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के सेट पर जाकर खूब हंगामा किया।उन्होंने वेब सीरीज की यूनिट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंक दी।यह शूटिंग भोपाल स्थित पुरानी जेल में चल रही थी।बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनकी वैनिटी वैन समेत 5 गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस हमले में टीम के 4-5 कर्मचारियों को चोट आई है. खबर के मुताबिक मीडियाकर्मियों के साथ भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. भोपाल DIG इरशाद वली ने बताया कि उपद्रवी तत्वों को जेल परिसर से बाहर कर दिया गया हैखबर के मुताबिक बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मारपीट में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं. लेकिन भोपाल पुलिस कह रही है कि किसी को भी चोट नहीं लगी है. फिल्म के सेट पर माटपीट के वाबजूद प्रकाश झा की तरफ से पुलिस को मामले की शिकायत नहीं दी गई है।उन्होंने मीडिया को भी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आश्रम-3 के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर वेब सीरीज का नाम नहीं बदला गया तो वह भोपाल में शूटिंग होने ही नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान सेट पर एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान प्रकाश झा और ब़बी देओल वैनिटी वैन के भीतर बैठे हुए थे।पुलिस के मुताबिक बजरंग दल का कहना है कि इस वेब सीरीज का नाम हिंदू धर्म के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि इसमें वे अश्लील दृश्यों को दिखा रहे हैं।
अब इस मामले में भोपाल के मशहूर एक्टर रजा मुराद प्रकाश झा के समर्थन में उतर आए हैं. उनका कहना है कि भोपाल में प्रकाश झा के साथ जो हरकत हुई है ।वह निंदनीय है । हमलावरों पर कार्रवाई हो।आश्रम शूटिंग हिंसा मामले में अब फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियों और संगठनों ने भी मुखरता से अपनी बात रखना शुरू कर दिया है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने ने शूटिंग क्रू के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रॉड्यूसर्स गिल्ड ने कहा है कि यह बर्बरता का इकलौता मामला नहीं है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उसने कहा है कि भोपाल में आश्रम की शूटिंग के दौरान हुई बर्बरता का प्रोड्यूसर्स गिल्ड कड़े शब्दों में निंदा करता है। दुर्भाग्यवश बर्बता की यह पहली घटना नहीं है, प्रॉड्यूसर्स और एग्ज़िबीशन सेक्टर को कुछ तत्व बारंबार टारगेट कर रहे हैं उससे गिल्ड काफी चिंतित है। कांग्रेस ने भी इस हमले पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।
इधर भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग पर मचा बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा इसको लेकर मैदान में उतर आई हैं। साध्वी प्रज्ञा ने चेतावनी दी है कि भारत में रहना है तो सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा। उन्होंने एक अलग विभाग बनाने की बात भी कही है जो फिल्म के बनने से पहले उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेगा। विभाग की इजाजत के बिना फिल्म नहीं बनाने दी जाएगी।मध्य प्रदेश के भोपाल में आश्रम-3 वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इसका नाम आश्रम क्यों रखा गया है। जिसने भी ये गलती की है उस पर कार्रवाई होनी चाहिये। लेकिन प्रकाश झा पर किस तरह की कार्रवाई की जाये। गृहमंत्री ने इस सीरीज के नाम में परिवर्तन करने की भी बात कही। अब शूटिंग को लेकर स्थानीय गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। वहीं भोपाल के जिला प्रभारी भूपेंद्र सिंह का इस बारे में कहना है कि हम पहले इस वेब सीरीज को देखेंगे यदि इसमें इस तरह का कोई विषय होगा तो उसे प्रतिबंधित किया जाएगा। इस वेब सीरीज को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। कल जो भी घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण थी। शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश में पर्याप्त सुरक्षा, साधन, जगह उपलब्ध कराई जा रही है।एक ख़बर यह भी है कि संत समाज भी स्क्रिप्ट पढ़कर ही शूटिंग की अनुमति देगा।भाजपा नेताओं के अरमान देखते ही बनते हैं।
उधर भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग होने के विरोध और हंगामा होने के बाद भी शूटिंग जारी है। इसे रोका या बंद नहीं किया गया है। पुरानी जेल में ही रात करीब तीन बजे तक सीरीज के लोकेशन से संबंधित सीन को फिल्माया गया। बताया जाता है कि रात को ही प्रमुख कलाकार, कैमरा और अन्य सामान दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया गया, हालांकि बसें अब भी पुरानी जेल में खड़ी हैं। सुबह टेंट हाउस वाले अपना सामान समेट कर ले गए।
पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें वहां फिल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। इस मामले में अब तक डायरेक्टर प्रकाश झा ने न तो कोई शिकायत की है और न ही पुलिस ने शूटिंग को रोका है। डीआईजी भोपाल इरशाद वली ने बताया कि शूटिंग जारी है। वे अपने कार्यक्रम के अनुसार काम कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान उग्र प्रदर्शन करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य और की तलाश की जा रही है। इस मामले में अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की ।
बहरहाल, ख़तरों के खिलाड़ी उनसे खेलना जानते हैं।वेबसीरीज आश्रम 3 सामने आएगी।नाम में परिवर्तन के भी कोई चांस नहीं है। आखिरकार शिवराज की चुप्पी यही दर्शाती है क्योंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को खुले आम यहां फिल्म बनाने आदि के निर्माण हेतु तमाम सुविधाएं देने का वादा किया है। प्रकाश झा ने सामाजिक और राजनैतिक सरोकारों को लेकर दामुल, गंगाजल, राजनीति,आरक्षण जैसी फिल्मों का निर्माण लगभग लगभग इन्हीं परिस्थितियों में किया है ।एक वहां उपस्थित कलाकार का कहना है कि शूटिंग के दौरान हुई मारपीट के दृश्य भी उनकी वेबसीरीज़ का हिस्सा हो सकते हैं।
