आई एम सॉरी, मैं खुद से हार गया हूं.. लिखकर लगा लिया फंदा

Suicide in jodhpur

जोधपुर। शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फंदा लगाने से पहले एक डायरी में सुसाइड नोट लिखा। पत्नी के नाम संबोधन में लिखा कि आई एम सॉरी दीपिका, मैं खुद से हार गया हूं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वह मेडिकल की दुकान पर कार्य करता था।

पुलिस ने बताया कि 3 च 3 में किराए पर रहने वाले 38 वर्षीय पंकज अरोड़ा अपने घर में चुन्नी से फंदा बनाकर पंखे के हुक में झूल गया। वक्त घटना पत्नी व दो बच्चें बाजार गए हुए थे। वहां से पत्नी ने पंकज अरोड़ा को फोन लगाए तब उसने फोन नहीं उठाया। इस पर वह बाद में घर पहुंची तो वह पंखे के हुक में झूलता मिला। उसे फंदे से उतारकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार एक डायरी में उसने अपनी पत्नी दीपिका के नाम सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें आईएम सॉरी दीपिका.. मैं खुद से हार गया हूं। इतना ही लिखा था। फिर फंदा लगा लिया। वह कमला नेहरू अस्पताल में मेडिकल की दुकान पर कार्य करता था। पुलिस की तरफ से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।