जलदाय कर्मचारियों ने मांगा सातवे वेतन आयोग का लाभ, प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Water worker Rajasthan

जोधपुर। प्रदेश जलदाय कर्मचारी महासंघ जयपुर की जोधपुर इकाई ने मंगलवार को तकनिकी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जोधपुर वृत के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला महामंत्री मेघसिंह ने बताया कि कई तकनिकी कर्मचारियों का सातवें वेतनमान के अनुसार अभी तक वेतन निर्धारण नहीं हुआ है।

वहीं कई कार्यालयों में तकनिकी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में है उन्हे बाइन्डिंग करवाने की मांग गई। इसके साथ ही ज्ञापन में विभिन्न तकनिकी कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप कार्य आवंटन कर सर्विस बुक की डुप्लीकेट कॉपी उपलब्ध करवाने, तकनिकी कर्मचारियों के परिचय पत्र बनवाने, तकनिकी कर्मचारियों को राज्य सरकार के नियमानुसार 8 घण्टे की सेवा प्रभावी करवाने, जिन कार्यालय में लॉरिंग अनलॉरिंग, लिकेज, ईएसआर, जीएलआर, साफ-सफाई आदि के कार्य का ठेका हो रखा है फिर भी उक्त कार्य वहां कार्यरत तकनिकी कर्मचारियों द्वारा करवाया जाता है उसे बन्द करवाकर सम्बन्धित अधिकारी को पाबंद करवाने, कर्मचारियों को मेन्टीनेन्स कार्य हेतू सामान जॉइन्ट, फ्यूज वायर, रबड शीट आदि साइट पर ही उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई पाइप लाइन के रख रखाव का कार्य सम्बन्धित फर्म या ग्राम पंचायत स्तर से करवाए जाने आदि की मांग की गई है।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।