तंत्र-मंत्र के चक्कर में दे दी गई 3 साल के मासूम बच्चे की बलि, गड्ढे में मिला शव..
आगरा : कूचा साधूराम इलाके में चौहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा ही नहीं पाई थी कि, उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना पिनाहट के गांव जोधपुरा के जंगल में एक मासूम का शव का शव मिलने से सनसनी फैल गई । बच्चे को लाल कपड़े में लपेटा गया था । उसके आसपास नींबू, सिंदूर, चाकू , फावड़ा आदि वस्तुएं मिली हैं ।
#आगरा चंबल के बीहड़ में अज्ञात लोगों ने 3 वर्षीय मासूम की बली देकर की हत्या, मचा हड़कंप
सूचना पर गहरे गड्ढे से पुलिस ने मासूम बच्चे को मृत अवस्था में निकाला बाहर
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव जोधपुरा के पास चंबल के बीहड़ किनारे बीती रात का मामला । pic.twitter.com/aB5swxylva
— विष्णु पाठक आजाद (@VPP_IND) July 25, 2021
प्रथम दृष्टया में मामला तंत्र-मंत्र क्रियाओं से जुड़ा प्रतीत होता है। जिसके चलते बच्चे की बलि दी गयी है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को एक ऑटो में तीन युवक और एक महिला आई थी । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गड्ढे में दबा हुआ था बच्चे का शवग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह एक ऑटो में एक महिला और तीन युवक आए थे । इसके बाद वह तेजी से वहां से लौट गए ।
आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र जंगल में अज्ञात लोगों ने की 3 वर्षीय अबोध बालक की बली देकर की हत्या।गढ्ढे के पास तंत्र मंत्र की मिलीचाकू फावड़ा देख मचाहड़कंप । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गहरे गड्ढे से बच्चे का मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।बच्चे का नहीं लगा सुराग । pic.twitter.com/BYnvfYU9Ed
— Samachar Live24x7 (@SamacharLive241) July 25, 2021
जब ग्रामीण जंगल की ओर गए तो उन्होंने देखा कि गड्ढा खुदा हुआ था और वहां चाकू, फावड़ा, नींबू, सिंदूर समेत तंत्र-मंत्र की क्रियाओं से जुड़ा हुआ सामान बिखरा पड़ा था । उसे देख उन्हें शक हुआ और उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी थी, लेकिन कोई भी जंगल की ओर नहीं आया । उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी थी , लेकिन पुलिस ने भी अनसुना कर दिया था। जब एसपी ग्रामीण के वेंकटेश को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने दौड़ लगाई ।
उत्तर प्रदेश: आगरा में कथित तौर पर धार्मिक अंधविश्वास के चलते 3 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है।
SSP मुनिराज ने बताया, "सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे जहां गांव वाले आधा गड्ढा खोद चुके थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच जारी है।" pic.twitter.com/3kEDrawd3D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2021
एसपी ग्रामीण ने बताया कि बच्चे की उम्र करीब तीन से चार वर्ष है । उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। ऑटो में लोगों की पड़ताल में जुटी पुलिसग्रामीणों के मुताबिक ऑटो में आए चारों लोग बाहरी थे । गांव में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है । के अलावा आसपास के थानों में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी जानकारी की जा रही है ।
तंत्रमंत्र-आशिकी के बीच उलझी महिला और बच्चों की हत्या की गुत्थी, जांच जारी –
आगरा के कूचा साधूराम इलाके में चौहरे हत्याकांड दहशत पूरी तरह फैली हुई है । रेखा राठौर उसके तीन मासूम बच्चों की हत्या किसने की इस सवाल का जवाब आज भी पुलिस को नहीं मिला है । पुलिस ने 4 बिन्दुओं को अपनी जांच का आधार बनाया है । पहला पति ने मार दिया । दूसरा तंत्रमंत्र के लिए घटना हुई । तीसरा आशिकी और चौथा लूट है । पुलिस को पति और लूट के एंगल में दम नहीं लग रहा है । पूलिस का पूरा ध्यान तंत्रमंत्र और आशिकी के एंगल के ऊपर है । पुलिस का मानना है कि अभी तक जांच से साफ है कि हत्यारा कोई पहचान वाला ही है । अनजान व्यक्ति ने वारदात को अंजाम नहीं दिया है । बता दें कि पुलिस की जांच में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं ।
रेखा राठौर और उसके तीन बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने पाय चौकी निवासी पुजारी उसके बेटे किट्टू शर्मा, सतेंद्र यादव, रामपुर के जैनुद, पति सुनील राठौर समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है । इन सभी से हुई पूछताछ में पुलिस किसी नतीजे पर अभी नहीं पहुंची है । पुलिस की टीम बच्चों की टीचर रश्मि और रेखा की सहेली प्रीति की भी तलाश कर रही है । पुलिस को उम्मीद है कि शायद इनसे पूछताछ में कोई अहम बात पता चल जाए । पुलिस का मानना है कि मामले की जड़ तक जाने के लिए एक महीने की कॉल डिटेल को खंगालना होगा । क्योंकि जरूरी नहीं है कि रेखा हर बार व्हाट्सएप कॉल पर ही बात करती हो । ऐसा भी हो सकता है कि उसने कभी वॉयस कॉल पर बात की हो ।
- तीनों बच्चों के गले मे लाल कपड़ा बंधा हुआ था। आसपास के लोगों का कहना था कि रेखा राठौर के घर के बाहर अक्सर सिंदूर लगा नींबू पड़ा मिलता था।
- उसके घर एक पुजारी का भी आना जाना रहता था। इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से अंधविश्वास में होने वाली हत्याओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ।
- रेखा ने सना खान नाम से बनाई थी फेसबुक आईडी, जैनुद से थी दोस्ती ।आगरा के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली रेखा और उसके बच्चों के हत्याकांड की पड़ताल में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है । पुलिस ने रेखा की पुरानी जिंदगी को भी खंगाला है ।
बेरहमी से को गई थी रेखा राठौड़ और उनके तीन बच्चों की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा –
रेखा और उसके तीनों बच्चों की हत्या बेहद क्रूरता से की गई थी । उनके गले एक ही तरह से रेते गए थे । गले पर चाकू मारने के बाद कई बार घुमा भी दिया था। इससे चारों की श्वांस नली कट गई । अधिक खून बहने से चारों की जान चली गई । उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है ।
कूंचा साधूराम मोहल्ला निवासी रेखा राठौर, उसके बेटे वंश, पारस और बेटी माही के शव गुरुवार की सुबह घर में मिले थे । पुलिस ने शुक्रवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया । शाम तकरीबन तीन से पांच बजे के बीच दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किए। ।पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट मिलने पर पता चला कि हत्या बुधवार दोपहर को दो बजे से शाम पांच बजे के बीच हुई होगी। चारों के गले को एक ही तरह से रेता गया था ।
रेखा के गहरा घाव था । इससे आशंका है कि उसके गले पर दो बार चाकू मारा गया । चाकू गले पर लगाने के बाद कई बार घुमाया भी गया था, जिससे चारों की श्वांस नली कट गई । उनके अत्यधिक खून बहा, जिससे उनकी मौत हो गई । इसके अलावा शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है । विसरा भी प्रिजर्व किया गया है । पुलिस को आशंका है कि सोते समय पारस और माही के गले रेते गए, जबकि रेखा और वंश के बाद में रेत दिए । उन्होंने संघर्ष किया, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कर सके ।
चारों के शव उठते ही मची चीत्कार, हर आंख हुई नम –
शनिवार को चारों का अंतिम संस्कार नरायच स्थित शमशान घाट पर किया गया । प्रकाश नगर में मायके से चारों के शव उठते ही चीत्कार मच गई । हर आंख नम हो गई। पिता और भाई ने सारी रस्में अदा कीं। रेखा को भाई ने मुखाग्नि दी । बच्चों के शवों को यमुना किनारे पर दफना दिया गया ।
चाचा प्रमोद ने बताया कि रेखा का दाह संस्कार किया गया । उसे मुखाग्नि छोटे भाई अमन ने दी, जबकि तीनों बच्चों को यमुना किनारे पर दफनाया गया ।
रेखा के पिता विनोद राठौर ने कहा, मेरी बेटी की किसी दुश्मनी नहीं थी । उसकी हत्या साजिश के तहत की गई है । कातिल को पुलिस जल्द पकड़कर सामने लाए, जिससे उन्हें सजा दिलाई जा सके। कूंचा साधूराम में बेटी रेखा राठौर, नाती टुकटुक उर्फ वंश, पारस और नातनी माही के अंतिम संस्कार में आए थे ।
सीओ कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया पुलिस इलाके और आसपास के तांत्रिकों की सूची बना रही है । घटना वाले दिन कौन कहा था । कूचा साधू राम इलाके में किस तांत्रिक का आना जाना था पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है । पुजारी से बातचीत भी की जा रही है । रेखा का किसके घर आना जाना था पुलिस इस पर भी नजर बनाए हुए हैं. शायद कोई सुराग मिल जाए । फिलहाल इस मामले की जांच जारी है । उम्मीद है कि जल्द पुलिस रेखा राठौर उसके 3 मासूम बच्चों के हत्यारे का पता लगाने में कामयाब हो सकेगी ।
एसपी ग्रामीण के वेंकटेश का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा यह तंत्र-मंत्र के चलते की गई हत्या प्रतीत होती है । अंधविश्वास में हत्याओं की आशंका! ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!