जोधपुर की एक कोचिंग संस्थान और जिम सीज, दो निजी स्कूलों को भी बंद करवाया।

Coaching Institute Jodhpur Covid

जोधपुर। कोरोना का फैलाव रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम उत्तर व पुलिस की जॉइंट एन्फोर्समेंट टीम का संयुक्त अभियान पूरे शहर में जोरशोर से जारी है। टीम ने बुधवार को एक कोचिंग सेंटर को सीज किया, वहीं एक अन्य कोचिंग सेंटर पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह दो निजी स्कूलों में रोक के बावजूद पढ़ाई होने पर उन्हें बंद कराया गया। वहीं टीम ने 2 जिम को सीज करने की कार्रवाई की है।

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के तहत कोचिंग सेंटर संचालकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि मंगलवार को जॉइंट इंफोर्समेंट टीम उत्तर ने पावटा क्षेत्र में संचालित हो रही कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

Coaching Institute Jodhpurनगर निगम उत्तर उपायुक्त शैलेंद्र कुमार और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने जब वागीश्वरी इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया तो वहां अधिकांश बच्चे बिना मास्क कोचिंग में बैठे थे, वहीं बैठक व्यवस्था में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी। कोचिंग सेंटर पर सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था नहीं थी, जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सीज किया। वहीं पेगासस कैरियर एकेडमी में निरीक्षण के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पाई गई, जिस पर कोचिंग सेंटर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं बोरानाडा और सिलावटा बासनी क्षेत्र में रोक के बावजूद दो निजी स्कूलों में नौवीं तक के छात्रों की कक्षाएं संचालित की जा रही थी। इस पर सभी बच्चों को घर भेज स्कूल बंद कराए गए।

इसी तरह पिछले पखवाड़े में कोरोना के संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सभी जिम को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद शहर में जिम खुले रहने पर नगर निगम दक्षिण की टीम ने दो जिम को सीज करने की कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए स्विमिंग पुल व जिम को बंद करने के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर नगर निगम दक्षिण की टीम लगातार कार्रवाई कर रखी है। निरीक्षण के दौरान सरस्वती नगर स्थित ओलंपियाड जिम और वार्ड नंबर चार स्थित रॉयल जिम खुला पाया गया, जिस पर अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया, राजेश तेजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों जिम को सीज करने की कार्रवाई की है।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।