30 लाख साल पुराना डायनासोर युगीन विलुप्त फर्न प्रजाति का दो हजार वर्ष पुराना पेड़ हुवा नष्ट।

30 लाख साल पुराना डायनासोर युगीन विलुप्त फर्न प्रजाति का दो हजार वर्ष पुराना पेड़ हुवा नष्ट।

बप्पी राय, दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़। जैव विविधता से भरे बस्तर के वनांचल में प्रकृति के अनेको रहस्य छिपे हुए है । पूरे बस्तर में अनेक विलुप्त प्रजाति के पेड़ – पौधे पाए जाते है । इनमें से कई पेड़ ऐसे है जिनकी उम्र 1000 से 2000 वर्ष है । इसी शोध के दौरान जैव विविधता बोर्ड को बैलाडीला के पहाड़ी में किरंदुल अकाशनगर के समीप गली नाला में 30 लाख वर्ष पुराने प्रजाति के ट्री फर्न मिला ।

यह फर्न का पौधा आज से 30 लाख वर्ष पूर्व जुरासिक काल मे डायनासोरो का चारा हुवा करता था । जो कि आज विलुप्त प्रजाति के पौधे है । यह पौधा नमी और दलदली क्षेत्र में पाया जाता है ,बैलाडीला का यह क्षेत्र फर्न पौधे के लिए अनुकूलित क्षेत्र है । बैलाडीला क्षेत्र में फर्न पौधें के दो प्रजाति अलसोफिला स्पिनुलोसा और अलसोफिला जिएन्ट पाए जाते है । जानकारों का दावा है कि फर्न के पौधे मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी के बाद केवल बैलाडीला के पहाड़ों में देखा गया है ।  यह पौधा एक वर्ष में ढाई सेंटीमीटर तक बढ़ता है , और ऊँचाई के आधार पर पेड़ की उम्र की गणना की जाती है ।और यही कारण है कि यह फर्न का पौधा बड़े मुश्किल से पेड़ का आकार ले पाता है । किंतु दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले का सौभाग्य है कि बैलाडीला के अकाशनगर क्षेत्र में फर्न का एक पौधा वृक्ष का आकार ले लिया था । जानकारों के अनुसार लगभग 10 फिट के इस पौधे का आयु दो हजार वर्ष थी । इस जगह में 459 नग  फर्न की पौधे की गणना भी की गई थी । राष्ट्रीय औषधि पादप मंडल द्वारा इन विलुप्त प्रजाति के पौधों और पेड़ के संरक्षण के लिए इसे संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया था ।

वावजूद इसके NMDC प्रबंधन और वन विभाग इसे संरक्षित नही कर पाए । बिते 7 से 8 दिन पहले यहां मौजूद लगभग 2 हजार वर्ष पुरानी फर्न का पेड़ टूट कर नष्ट हो गया । स्थानीय आदिवासी युवा और जनप्रतिनिधि आरोप लगा रहे है कि NMDC या वन विभाग के लापरवाही से यह फर्न का पेड़ नष्ट हुवा है ।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।