
पीके के साथ राहुल और प्रियंका का पंजाब संकट पर मंथन, सूत्रों का दावा अगले विधानसभा चुनाव से पहले आंतरिक गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस जल्द ही अपनी पार्टी की परेशानियों को सुलझाने में लगी है | इसी के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की | समझा जाता है कि पंजाब विवाद सुलझाने और नवजोत सिंह सिद्धू की भूमिका को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है | बताया जा रहा है कि सिद्धू की भूमिका को लेकर अगले दो दिन में फैसला होने की उम्मीद है | प्रशांत किशोर, अमरिंदर सिंह के सलाहकार हैं. इस बैठक में प्रशांत के साथ प्रियंका गांधी, हरीश रावत और पार्टी के संगठन महासचिव वेणुगोपाल भी मौजूद थे |
राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं, उनसे कई तरह के लोग मिलते हैं और अपनी बात करते हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि प्रशांत किशोर यहां पंजाब के विषय में बात करने के लिए आए: राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात पर हरीश रावत, कांग्रेस pic.twitter.com/0On3xmaYZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2021
पंजाब का संकट सुलझाने और सिद्धू की भूमिका तय करने के लिए कांग्रेस में आख़िरी दौर की बात चल रही है और कांग्रेस का दावा है कि अगले 2 दिन में सिद्धू की भूमिका तय हो जाएगी | पंजाब फॉर्मूला तय करने के लिए प्रशांत किशोर की उपस्थिति में राहुल और प्रियंका दोनों ने चर्चा की | सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह की सिद्धू को अध्यक्ष न बनाए जाने की मंशा को प्रशांत किशोर ने आलाकमान को बता दिया है | सिद्धू को उप-मुख्यमंत्री और कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर अमरिंदर सिंह को कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन उनके साथ 2 और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की बात है जिसमें से एक दलित होगा |
प्रशांत किशोर ने कैप्टन खेमे के किसी हिंदू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग के फायदे भी कांग्रेस नेतृत्व को समझाए | सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना राहुल गांधी और प्रियंका तलाश रहे थे और ये विकल्प अब भी मौजूद है, बस अमरिंदर सिंह का इस पर राजी होना बाकी है | यही वजह है कि दर्जनों बैठकों के बाद भी अब तक सिद्धू की भूमिका का फैसला नही हो सका है | कैप्टन खेमे से विजय इंदर सिंगला और मनीष तिवारी का नाम प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आगे बढ़ाया गया है | हालांकि इन विकल्पों पर अब भी फैसला होना बाकी है | यही वजह है कि हर वक़्त मीडिया से बात करने वाले पंजाब प्रभारी हरीश रावत बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बिना बोले ही निकल गए |
सिद्धू के ट्वीट से पंजाब की राजनीति में नया ट्विस्ट, बोले- मेरे विजन को AAP ने पहचाना-
Our opposition AAP has always recognised my vision & work for Punjab. Be it Before 2017- Beadbi, Drugs, Farmers Issues, Corruption & Power Crisis faced by People of Punjab raised by me or today as I present “Punjab Model” It is clear they know – who is really fighting for Punjab. https://t.co/6AmEYhSP67 pic.twitter.com/7udIIGkq1l
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 13, 2021
उधर कोई भी फैसले से पहले कांग्रेस आलाकमान पर खुद को बड़ी भूमिका देने का दबाव बनाते हुए सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ कर दी | ट्वीट के ज़रिए सिद्धू ने आप से सहानुभूति दिखाई जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू आप में जाने के विकल्प का संकेत देकर कांग्रेस में अध्यक्ष जैसे बड़े पद को पाना चाहते हैं | हालांकि उनके आप की तारीफ को पार्टी ज़्यादा तवज्जो नहीं दे रही और कह रही है कि अभी कुछ दिन पहले ही सिद्धू ने केजरीवाल के पंजाब को दिल्ली मॉडल देने की बात का ट्वीट कर विरोध किया था और कहा था कि पंजाब को पंजाब मॉडल चाहिए न कि दिल्ली मॉडल | पार्टी इस मुद्दे पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है |
सिद्धू का सवाल कांग्रेस नेतृत्व के लिए सियासी बवाल बन गया है और पार्टी लगातार मंथन करने रही है एवं प्रशांत किशोर के साथ आखिरी दौर की बैठक भी हो गई है, लेकिन सवाल ये है कि इस मंथन से सिद्धू के लिए अमृत निकलेगा या विष ? दरअसल, पंजाब में 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और उसके बाद हुई पुलिस फायरिंग के मामले में सिद्धू सरेआम मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ हमला कर मामले की जांच में देरी करने का आरोप लगाते रहे हैं | पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2015 की पुलिस गोलीबारी के मामले में एक जांच को रद्द कर दिया था, इसके बाद से सिद्धू, कैप्टन के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं ||
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
