
भीलवाड़ा। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी का पुनः कार्यकाल बढ़ाए जाने पर अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष जुम्मा काठात एवं महामंत्री दलपत सिंह शेखावत द्वारा विधुत कान्फ्रेंस हाल में स्वागत किया गया तथा बधाई दी।
स्वागत उपरान्त जिलाध्यक्ष ने श्रमिकों-कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के बारे में प्रबंध निदेशक को अवगत कराया जिस पर प्रबंध निदेशक ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए श्रमिक संघ को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समाधान निकालेंगे।
इस मौके पर अजमेर जोन के चीफ इंजीनियर एम. एल. मीणा व प्रबंध निदेशक टीए प्रशांत पंवार का स्वागत भी किया गया।
