उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी से अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी अतंकी साजिश का खुलासा किया है |
एडीजी(ADG) लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है | उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस ने अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है | संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं |
प्रशांत कुमार ने कहा कि कहा, “ये मॉड्यूल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया | इसके प्रमुख सदस्य मिन्हाज, मसीरउद्दीन और शकील इनके नाम सामने आए हैं | इन लोगों ने उमर हलमुंडी के निर्देश पर और अपने अन्य साथियों की मदद से 15 अगस्त के पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में, खासकर लखनऊ के महत्वपूर्ण जगहों, स्मारकों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने, मानव बम आदि द्वारा आतंकी घटना करने की तैयीर में थे | इसके लिए हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए थे | अलकायदा के आतंकी धार्मिक स्थलों और बीजेपी के नेताओं को निशाना बनाने के लिये गहरी साजिश रच रहे थे | एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आतंकी लगातार अपने पाकिस्तानी आकाओं को संपर्क में थे | उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी पाकिस्तान के पेशावर से हैंडल किए जा रहे थे | इनका 15 अगस्त से पहले बम धमाके करने का प्लान था. कई शहरों में ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे |
ATS UP has uncovered a big terror module. The team has arrested two terrorists linked with al-Qaeda's Ansar Ghazwat-ul-Hind. Cache of arms, explosive materials recovered: Prashant Kumar, ADG Law and Order, UP, on Lucknow ATS' operation in Kakori today. pic.twitter.com/2kXH4Bok2V
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों आतंकी अलकायदा से प्रशिक्षित हैं और पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में रहे हैं. उनके पास से प्रेशर कुकर बम, सूटकेस भी मिला है | आतंकी होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है `| आसपास के घरों को भी खाली कराया गया। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है |वहीं आतंकवादियों के गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है |
दूसरी ओर जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को रविवार (11 जुलाई) को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया | उन्हें कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक आतंकी पिछले कुछ महीनों से शहर के एक मध्यमवर्गीय मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे। एसटीएफ की ओर से विस्तृत जानकारी का आना अभी शेष है ||
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!