Disclaimer : उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। ये जरूरी नहीं कि द हरिशचंद्र इससे सहमत हो। इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है।
अध्यक्ष पद के चुनाव की खींचतान के बीच कांग्रेस की महंगाई विरोधी रैली को सफल बनाने की कवायद।
कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है, मुख्य चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने नामांकन से लेकर मतगणना तक का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। लेकिन अभी तक भी मतदाता सूची जारी नहीं हुई है। मिस्त्री का कहना है कि मतदाता सूची को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की ओर से 9 हजार मतदाता बजाए जा रहे हैं, जो अध्यक्ष चुनने के लिए वोट देंगे शशि थरूर से लेकर सांसद मनीष तिवारी तक मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस में अशोक गहलोत, हरीश रावत, जयराम नरेश, केसी वेणुगोपाल जैसे नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी के सामने कोई अन्य नेता नामांकन दाखिल न करें। लेकिन अब ऐसा लगता है कि कई नेता नामांकन दाखिल कर सकते हैं। अध्यक्ष पद की खींचतान के बीच ही कांग्रेस ने चार सितंबर को दिल्ली में होने वाली महंगाई विरोध रैली को सफल बनाने की कवायद शुरू कर दी है। गांधी परिवार के तीनों सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं।
लेकिन ये तीनों नेता चार सितंबर से पहले पहले दिल्ली लौट आएंगे। दिल्ली रैली को सफल बनाने के लिए उद्देश्य से ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन जयपुर आए हुए हैं। 2 सितंबर को माकन ने कहा कि राजस्थान से करीब 50 हजार कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली रैली में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से आम आदमी परेशान है, इसलिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचकर अपना विरोध जताएंगे।
उन्होंने माना कि राजस्थान दिल्ली का पड़ोसी राज्य हैं, इसलिए सबसे ज्यादा कार्यकर्ता रैली में राजस्थान के ही होंगे। लक्ष्य के मुताबिक कार्यकर्ता रैली में पहुंचे इसके लिए ब्लॉक स्तर पर योजना बनाई गई है। माकन ने बताया कि 7 सितंबर से राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा भी शुरू हो रही है। राजस्थान में जो नेता राहुल गांधी के साथ रहेंगे उनकी सूची भी जारी कर दी गई है। इस सूची में युवाओं को ज्यादा महत्व दिया गया है।
We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400