
जयपुर। राजस्थान सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी सोसाइटी की वार्षिक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में 60 से अधिक माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय द्वारा माननीय सदस्यों का स्वागत किया गया तथा कृषक हित के ज्वलंत विषयों पर चर्चा की गई। तकनीकी विषयों मे प्रति इकाई उत्पादन, उत्पादों का स्टोरेज व कृषि ऊपज का उचित मूल्य आदि प्रमुख़ सामयिक विषयों पर चर्चा की गई।
समारोह में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य पर चर्चा की गई तथा सभी ने अपने-अपने अनुभवों को आपस में शेयर किया। कृषकों के लाभार्थ कृषि उनन्यन, कृषि उपज का उचित मूल्य, कृषि क्षेत्र नियोजन मे वृद्धि, कृषि विश्वविद्यालयों को सुदृढ़ करना तथा कृषि तकनीक का कृषकों को हस्तांतरित करना विषयों पर सुझावों को एकत्रित किया गया।
सोसायटी के जिन माननीय सदस्यों का स्वर्गवास हो गया या परिवार के सदस्य का स्वर्गवास हो गया उनको दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
