नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है । असम-मिजोरम सीमा पर हिंसा पर, आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों के जीवन में “घृणा और अविश्वास बोकर” देश को “विफल” किया है और भारत अब इसके “भयानक परिणाम” भुगत रहा है ।
असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर कल बड़ी हिंसा हुई । इस हिंसा में असम पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए । इस हिंसा को लेकर अब विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है ।
Heartfelt condolences to the families of those who’ve been killed. I hope the injured recover soon.
HM has failed the country yet again by sowing hatred and distrust into the lives of people. India is now reaping its dreadful consequences. #AssamMizoramBorder pic.twitter.com/HJ3n2LHrG8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2021
असम में बीजेपी की सरकार है, जबकि मिजोरम में बीजेपी नीत पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) में शामिल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीन असदुद्दीन ओवैसी ने हिंसा को लेकर अमित शाह पर तंज कसा है ।
गृह मंत्री अमित शाह को इस समस्या का हल निकालने के लिए पहले से ही कहना चाहिए था कि ये अंतरराष्ट्रीय सीमा का मामला नहीं है बल्कि प्रांतीय सीमा का मामला है अगर वो इस मामले को पहले हल करते तो ये घटना टल सकती थी: असम-मिज़ोरम सीमा संघर्ष पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/nVv2uUicTi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2021
शाह के दौरे के बाद इतनी बड़ी घटना कैसे घटी?- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि, मिज़ोरम-असम सीमा पर अचानक हिंसा इतनी बढ़ गई कि असम पुलिस के 6 कर्मी शहीद हो गए और कई लोग घायल. 24-25 जुलाई की बात है कि, वज़ीर-ए-दाखला ने नार्थ-ईस्ट क्षेत्र का दौरा किया था । जहां उन्होंने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे थे । अमित शाह के दौरे के फौरन बाद इतनी बड़ी घटना कैसे घटी?
मिज़ोरम-असम सीमा पर “अचानक” हिंसा इतनी बढ़ गयी के असम पुलिस के 6 कर्मी शहीद हो गए और कई लोग घायल।24-25 जुलाई की बात है के वज़ीर-ए-दाखला ने नार्थ-ईस्ट क्षेत्र का दौरा किया था जहाँ उन्होंने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे थे।@amitshah के दौरे के फौरी बाद इतनी बड़ी घटना कैसे घटी?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 27, 2021
‘ये कौन से ‘नए भारत’ का सृजन हो रहा है – मनोज झा
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि, ‘ये कौन से ‘नए भारत’ का सृजन हो रहा है जहाँ इसी देश के दो राज्यों के सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी होती है और दुर्भाग्यपूर्ण मौतें होती हैं । ये कौन सी उलटे पाँव की यात्रा पर हम चल पड़े हैं । चेतिए सरकार अन्यथा ये भयावह तस्वीरें हमें लील जायेंगी’ ।
ये कौन से 'नए भारत' का सृजन हो रहा है जहाँ इसी देश के दो राज्यों के सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी होती है और दुर्भाग्यपूर्ण मौतें होती हैं. ये कौन सी उलटे पाँव की यात्रा पर हम चल पड़े हैं. चेतिए सरकार अन्यथा ये भयावह तस्वीरें हमें लील जायेंगी….जय हिन्द #AssamMizoramBorder
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) July 27, 2021
भाजपा की निगरानी में असम-मिजोरम सीमा संघर्ष जैसी घटनाएं लोकतंत्र की मौत का आमंत्रण – तृणमूल कांग्रेस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि, ‘बीजेपी की निगरानी में इस तरह की लगातार घटनाओं ने हमारे देश में लोकतंत्र की मौत को न्योता दिया है ।’
दोनों राज्यों के सीएम से गृह मंत्री ने की बात –
असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएमओ से दखल की अपील की । देर रात अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे विवादित सीमा क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने और मैत्रीपूर्ण ढंग से समाधान निकालने को कहा । दोनों मुख्यमंत्रियों ने उन्हें विवाद का आपसी सहमति से हल निकालने का आश्वासन दिया है ।
कुछ दिन से दिक्कत चल रही थी। उन लोगों ने पहले पत्थर और ईंट से हंगामा मचाया और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। अभी तक हमारे 6 पुलिसकर्मियों की जान गई है और 80 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री निगरानी कर रहे हैं: असम-मिज़ोरम सीमा पर तनाव पर असम के कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्ला बैद्य pic.twitter.com/W3GHfRsatf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
असम सीएम ने घायलों से की मुलाकात –
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम-मिजोरम सीमा संघर्ष में घायल हुए पुलिसकर्मियों से सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मुलाकात की है । इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
असम: सिलचर में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम-मिज़ोरम सीमा संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/FPLKgtiyuI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सोमवार को असम- मिजोरम के बीच सीमा विवाद के अचानक बढ़ने के दौरान हुई हिंसक झड़प में असम पुलिस के 6 जवानों की जान चली गई और 50 से अधिक घायल हो गए ।दोनों पक्षों ने हिंसा के लिए एक-दूसरे की पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है । असम और मिजोरम के बीच सीमा को लेकर हुई हिंसा झड़प पर गृह मंत्रालय नजर बनाए हुए है । गृह मंत्रालय ने हालात को सुलझाने को लेकर विशेष टीम गठित की है ।
सूत्रों के अनुसार, हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं । वहीं, दोनों राज्यों के शीर्ष अधिकारी हालात की गंभीरता के मद्देनजर लगातार संपर्क में हैं । खुफिया विभाग के कई अधिकारियों ने भी सीमा पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया । सीआरपीएफ की 4 टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है, जबकि 6 टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!