
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि राजसमन्द सीट के लिए स्थानीय व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकेगा।
डॉ. जोशी ने अपने बेटे हिमांशु जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के राजसमंद से विधानसभा उपचुनाव लड़ने की चर्चा के बीच बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। डॉ. जोशी ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुये कहा कि कोई कुछ भी कहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। चुनाव विकास के लिये होता है और राजसमंद में स्थानीय व्यक्ति ही चुनाव लड़ेगा। उक्त बयान राजसमंद विकास संवाद आयोजन के तहत दिया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सहित नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी उपिस्थत थे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में चार विधानसभा सीटों राजसमंद, भीलवाड़ा की सहाड़ा, चूरू की सुजानगढ़ और उदयपुर की वल्लभनगर में उपचुनाव होने वाले हैं। इनमें से राजसमंद सीट के लिये हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष के बेटे हिमांशु जोशी और सीएम के बेटे वैभव गहलोत के नाम की चर्चायें हैं।
