नई दिल्ली : सावन का पहला सोमवार आज यानी 26 जुलाई को है । हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया और सावन का पहला सोमवार है. हिंदू धर्म में सावन मास के साथ ही इसके सोमवार का भी विशेष महत्व होता है । इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है । सावन शुरू होते ही मंदिर व शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगा । सावन के पहले दिन सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया. वहीं, कोरोना संकट के चलते ज्यादातर लोगों ने घर पर ही भगवान शिव कि विधि विधान से पूजा की ।
उत्तर प्रदेश: सावन के पहले दिन सोमवार को गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की। pic.twitter.com/JV4qd5O6Yd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने ट्वीट कर लिखा- देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करें |
- वहीं सावन के पहले सोमवार के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित गौरी शंकर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं । साथ ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित महादेव झारखंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की ।
- देश के शिव मंदिरों में सावन का पहला सोमवार होने के कारण भक्त बड़ी तादात में पहुंचें हैं । देश के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें भी सामने आयी है । कोविड की दूसरी लहर के बाद सरकार ने धीरे-धीरे छुट दी है । हालांकि लोगों से बार-बार कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है ।
- एक श्रद्धालु ने बताया कि दर्शन तो बहुत अच्छा हुआ । प्रशासन की लापरवाही की वजह से बिना मास्क लगाए लोग भी दर्शन के लिए जा रहे हैं । इस तरह की लापरवाही कोरोना के वक्त ठीक नहीं है ।
लगातार दो वर्षों से श्रावणी मेला का आयोजन नहीं –
आज सावन की पहली सोमवारी है । देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रधान पुजारियों द्वारा आज सिर्फ सरकारी पूजा संपन्न कराई गई, जिसका श्रद्धालुओं को लिए वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है। लगातार दो वर्षों से श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा है |
श्रावण की पहली सोमवार पर देवघर बाबा मंदिर के प्रधान पुजारियों द्वारा आज सिर्फ सरकारी पूजा संपन्न कराई गई | जिसका श्रद्धालुओं को लिए वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है । लगातार दो वर्षों से श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा है || pic.twitter.com/vAWdmoJHSF
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 26, 2021
वाराणसी के बाबा विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ –
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लोग उन्हें जल चढ़ाने के लिए सुबह से लाइन लगाए हुए हैं । आल्हा के उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा नहीं हो रही है इसलिए पिछले साल जितनी भीड़ नहीं है, लेकिन फिर भी लोग दर्शन करने के लिए और बाबा को जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं ।
ऊं श्री सोमनाथ नमः ऊं श्री गोरख नाथ नमः ऊं नमः शिवाय देवाधिदेव महादेव के श्रावण माह के पृथम सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बाबा भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें बम बम भोले हर हर महादेव 🙏 pic.twitter.com/l9GWghY0Xm
— Pranay kumar Dixit (@Pranayk74730768) July 26, 2021
मंदिर में गर्भ ग्रह में प्रवेश की इजाजत नहीं है, झांकी दर्शन हो रहा है और माइक से कोबिट प्रोटोकॉल के एहतियात भी बताई जा रही हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं । बावजूद इसके शिव भक्तों की भारी भीड़ गंगा घाट से लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक आई हुई है ।
सावन का पहला सोमवार भगवान महादेव के आशिर्वाद से आज मैं रामेश्वरम में दर्शन प्राप्त किया
जय महादेव pic.twitter.com/yOAeC7DDDi— ठाकुर राहुल सिंह (@Tantr_Gyan) July 26, 2021
शामली में कोरोना की दहशत के बीच भक्तों की भीड़-
शामली जनपद के मंदिरों में जहां सावन के पहले सोमवार का पर्व मनाया जा रहा है वहीं कोरोना की दहशत भी साफ देखी जा सकती है । मंदिरों में आने वाले भक्त जहां कोरोना से बेखबर होकर लापरवाही बरत रहे हैं तो वहीं मासूम बच्चे मास्क लगाकर मंदिरों में पहुंच रहे हैं । जबकि मंदिरों के पुजारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं । मंदिर के पुजारियों का कहना है कि अबकी बार भी सावन में कोरोना की दहशत भक्तों में साफ देखी जा सकती है ।
ऊं श्री सोमनाथ नमः ऊं श्री गोरख नाथ नमः ऊं नमः शिवाय देवाधिदेव महादेव के श्रावण माह के पृथम सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बाबा भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें बम बम भोले हर हर महादेव 🙏 pic.twitter.com/l9GWghY0Xm
— Pranay kumar Dixit (@Pranayk74730768) July 26, 2021
गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़
दूधेश्वर नाथ मंदिर में में रुद्राभिषेक किया गया । बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक व पूजा के लिए मंदिर में पहुंचे । मंदिरों में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा । मंदिर में सावन के सोमवार को कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ कराया जा रहा है ।
शिव हीं सत्य है❤️#त्रयंबकेश्वर_ज्योतिर्लिंग🙏 pic.twitter.com/LqSvUS438Z
— 🇮🇳राष्ट्रवादी स्नेह सिंह राजपूत🇮🇳(सनातनी) (@ImSSR88) July 26, 2021
संभल के शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भीड़ –
संभल मे आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव के शिवलिंग की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की । भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए तादात में बाड़ी में भगवान शिव के प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर और वेरनी के अलौकिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ का तांता लगा हुआ है ।
🙏🚩जय श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग🚩🙏
प्रभु श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग जी के आज के प्रातःकाल मंगला आरती दिव्य श्रृंगार दर्शन पुणे,महाराष्ट्र से।
दिनांक:-26.07.2021,हर हर महादेव🙏
बिशेष श्रावण मास प्रथम सोमवार महापर्व🙏 pic.twitter.com/AP9iLfA7Fk— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) July 26, 2021
उत्तराखंड: सावन के पहले दिन सोमवार को हरिद्वार के "दक्ष महादेव मंदिर" में श्रद्धालुओं ने पूजा की।
एक व्यक्ति ने बताया, "सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन किया जा रहा है।" pic.twitter.com/p1ZJb4GvVH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे । श्रद्धालओं की भीड़ सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए पहुंच गए हैं ।
आज सावन की पहली सोमवारी है. देवघर बाबा मंदिर के प्रधान पुजारियों द्वारा आज सिर्फ सरकारी पूजा संपन्न कराई गई, जिसका श्रद्धालुओं को लिए वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है। लगातार दो वर्षों से श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा है @DCDeoghar pic.twitter.com/nhEmgTOO7N
— DD News Jharkhand (@rnuddkranchi) July 26, 2021
भक्ति में है शक्ति, शक्ति में संसार है।
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिव जी का आज त्योहार है।।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री बाबा केदारनाथ 🙏🏻
🚩🚩हर हर महादेव 🚩🚩 pic.twitter.com/aRUys50mZ8— भारतीय ऋषभ शुक्ला (@rishabh_india12) July 26, 2021
बता दें कि मथुरा का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर भी आज से पवित्र महीने श्रावण के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । अधिकारियों का कहना है कि बिना मास्क पहने कहीं भी घुसने नहीं दिया जाएगा ।
🙏🏼🚩जय गुरूदेव🚩🙏🏼
🙏🏼🚩🌹जय जय श्री महाकाल🌹🚩🙏🏼
🙏🏼 पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के भस्म आरती श्रृंगार दर्शन🙏🏼🚩
🙏🏼🚩हर हर महादेव🚩🙏🏼
🙏🏼🚩 जय हो बाबा केदारनाथ की🚩🙏🏼
🙏🏼🚩ॐ नमः शिवाय🚩🙏🏼 pic.twitter.com/OAEmrSzX0o— नीतू पांडे 🙏🏻🚩 जय श्री महाकाल🚩🙏🏻🚩RSS 🚩🙏🏻 (@Neetu47938273) July 26, 2021
@ChouhanShivraj ,@collectorUJN,@OfficeOfKNath,@SachinPilot,@JagdishDevdaBJP,@DrMohanYadav51,@bjpanilfirojiya
उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर हुई भीड़ ने जिला प्रशासन की व्यवस्था को आईना दिखाया , क्राउड प्रबंधन हुआ लचरजय श्री महाकालेश्वर pic.twitter.com/NR1BoRAydO
— Er Romilgupta (@harishdhi) July 26, 2021
मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने कहा, “भक्त भगवान कृष्ण और राधा को सोने और चांदी से बने तीन विशाल झूलों में देखेंगे ।” उन्होंने कहा कि दो झूले चांदी के बने हैं, जबकि तीसरा सोने से बना है । तिवारी ने कहा कि इस महीने के दौरान, मंदिर में फलों, पत्तियों, फूलों, कपड़ों आदि से बने झूलों को भी स्थापित किया जाता है और उन्हें विभिन्न अवसरों पर प्रदर्शित किया जाता है ।
#WATCH: उत्तर प्रदेश: सावन के पहले दिन सोमवार को वाराणसी के "काशी विश्वनाथ मंदिर" में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। pic.twitter.com/3zavlZIQfc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
जय श्री महाकालेश्वर
दि 26.07.2021 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन pic.twitter.com/UmEDW8GIiw— Shree Mahakaleshwar Ujjain (@ujjainmahakall) July 26, 2021
सावन का पहला सोमवार हिंदुओं के लिए काफी महत्व रखता है. सावन के महीने में बहुत से शिव भक्त सोमवार का व्रत करते हैं, ऐसी मान्यता है कि सावन के पहले सोमवार में व्रत रखने से भगवान शिव की भक्ति जीवन में समृद्धि और खुशी सुनिश्चित करते हैं. श्रावण का महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ महीना माना जाता है ।
मा. कुलगुरु एवं कार्यवाहक कुलपति प्रो वी के शुक्ला जी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर दर्शन, पूजन कर विश्वविद्यालय परिवार के कल्याण की कामना की। #sawan2021 #सावन #सावन_मास #Sawan @bhupro @registrarbhu pic.twitter.com/3FYBoymeb7
— VC-BHU (@VCofficeBHU) July 26, 2021
जय श्री महाकाल
जय श्री बैजनाथ
जय श्री बृहदेश्वर
जय श्री केदारनाथ
जय श्री काशी विश्वनाथ
जय श्री ॐकारेश्वर
जय श्री वैद्यनाथ
जय श्री त्रयम्बकेश्वर
जय श्री श्रीरामेश्वर
जय श्री सोमनाथ
जय श्रीमल्लिकार्जुन
जय श्री नागनाथ
🙏सभी मित्रो को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं pic.twitter.com/15nLl3XNpb— कुंज किशोर गुप्ता (@KunjKishore) July 25, 2021
हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ के महीने के बाद सावन का माह आता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 24 जुलाई, 2021 को समाप्त था । जिसके बाद श्रावण का महीना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है । बता दें, आज सावन का पहला सोमवार (26 जुलाई) वहीं सावन का आखिरी सोमवार 16 अगस्त को होगा ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!