नागदा। किसी समय उत्कृष्ट कार्य से नपा नागदा को राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है, लेकिर विडंबना हैकि इस नपा का गत 5 वर्षो से ऑडिट नही हुआ। गुरूवार को घटिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय के एक सवाल पर नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री भूपेद्रसिंह ने बताया कि नपा नागदा का गत 5 बरसों से ऑडिट नहीं हुआ।
मजेदार बात यह हैकि नपा नागदा राजस्व आय को लेकर समूचे प्रदेश में अपनी पहचान भी रखती है। श्री मालवीय के सवाल पर यह भी बात सामने आई कि उज्जैन जिले की एक और नपा महिदपुर मे भी यही हालत है। इस नपा में भी पांच बरसों से आडिट नहीं हुआ। जबकि उज्जैन जिले की 4 निकाय खाचरौद, तराना, उन्हेल एवं माकडोन के निकाय का वर्ष 2017 से 2021 तक का आडिट हो चुका है। बडनगर का वर्ष 2017-2018 का ऑडिट हुआ है। एक सवाल के जवाब में यह भी बात सामने आई कि उज्जैन जिले के निकाय में मोहल्ला समितियों को गठन नहीं हुंआ है।