कोविड-19 के बीच आज से ओलंपिक-21 हुआ शुरू, शामिल होंगे 205 देशों के 11 हजार एथलीट..

नई दिल्ली : आज टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी है। इसमें भारत की ओर से छह खेलों के कुल 19 भारतीय एथलीट और छह अधिकारी भाग लेंगे । उपस्थिति कम करने का फैसला दो कारणों से किया गया- पहला तो कोविड-19 की चिंता और फिर अगले दिन के इवेंट है जिनके लिए भारतीय एथलीटों को आज प्रोपर रेस्ट मिलना भी जरूरी है । इस कारण आयोजन से दूर रहने का फैसला किया ।

कोविड-19 के बीच आज से ओलंपिक-21 हुआ शुरू, शामिल होंगे 205 देशों के 11 हजार एथलीट..टेबल टेनिस जोड़ी मनिका बत्रा और शरत कमल का नाम कल रात सूची में था, लेकिन उन्होंने 24 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे होने वाले अपने मिश्रित युगल मैच के साथ उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है ।

निशानेबाजी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और हॉकी जैसे खेलों के एथलीट समारोह से दूरी बनाएंगे क्योंकि इनका भी कल इवेंट हैं और भारतीय प्रतिनिधिमंडल कोई जोखिम नहीं लेना चाहता । हॉकी से सिर्फ ध्वजवाहक पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ही समारोह में हिस्सा लेंगे । 19 प्रतिभागियों की सूची में चार पैडलर और इतने ही नौकायन टीम के सदस्य शामिल हैं । अकेली तलवारबाज सीए भवानी देवी, जिमनास्ट प्रणति नाइक और तैराक साजन प्रकाश के अलावा आठ मुक्केबाज भी होंगे । एमसी मैरी कॉम के अलावा लवलीना बोरगोहेन, पूजा रानी, अमित पंघाल, मनीष कौशिक, आशीष कुमार और सतीश कुमार समारोह में भाग लेंगे । इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले छह अधिकारी भारत के मिशन चीफ बीरेंद्र प्रसाद वैश्य, डिप्टी चीफ डॉ प्रेम वर्मा, टीम डॉक्टर डॉ अरुण बासिल मैथ्यू, टेबल टेनिस टीम के प्रबंधक एमपी सिंह, बॉक्सिंग कोच मुहम्मद अली कमर और जिमनास्टिक कोच लाखन शर्मा हैं ।

खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 125 से अधिक एथलीटों द्वारा किया जा रहा है –

टोक्यो ओलंपिक 2020 आज से शुरू, शामिल होंगे 205 देशों के 11 हजार एथलीट, 85 मेडल इवेंट्स में भिड़ेगा भारत । पिछले यानी रियो ओलंपिक गेम्स 2016 में सिर्फ दो मेडल के साथ संतोष करने वाला भारत इस बार नई उम्मीदों के साथ ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले रहा है । बता दें कि 119 में से 10 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने खेल में दुनिया की रैकिंग में टॉप 3 में आते हैं । भारत जिन खेलों में हिस्सा लेने वाला है उसमें शूटिंग, निशानेबाजी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग, जेवलीन थ्रो शामिल हैं ।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आखिरी वक्त तक बदले जा रहे हैं ओलंपिक 2020 के नियम, आधिकारियों के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में स्टेडियम में केवल 950 दर्शकों को ही होगी अनुमति –

कोरोना संक्रमण के बीच जापान में टोक्यो ओलंपिक खेलों का आगाज (शुक्रवार) आज से शुरू होगा । लेकिन, कोरोना संक्रमण का खतरे का साया आयोजकों की चिंताओं को बढ़ा रहा है । इन खेलों से जुड़े 80 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं । इसके चलते कोरोना से बचाव के लिए आयोजकों की तैयारी कैसी है। यह बड़ा सवाल है ।

कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के करीब 44 खिलाड़ी ही भाग लेंगे । जिन खिलाड़ियों की अगले दिन प्रतिस्पर्धा है, उन्हें पहले ही समारोह से परे रहने के लिये कह दिया गया है । छह अधिकारियों के साथ भारत का 50 सदस्यीय दल ही उद्घाटन समारोह में होगा ।

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘हम ऐसी स्थिति पैदा करना नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ियों के संक्रमित होने का डर हो । इसी वजह से उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और अधिकारियों कम करके 50 रखने का ही फैसला किया गया है ।’ भारत के 125 से अधिक खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे हैं और भारतीय दल में 228 सदस्य हैं जिनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं ।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने के आंकड़ों के मुताबिक, 21 जुलाई तक कोरोना संक्रमण के 91 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। संक्रमितों में एथलीट, ओलंपिक आयोजन समिति के कर्मचारी, राष्ट्रीय समितियों के सदस्य, कॉन्ट्रैक्टर और अन्य कर्मचारी, वॉलंटियर भी शामिल हैं। साथ ही कुछ मीडिया के लोग भी संक्रमित पाए गए हैं।

प्रतियोगियों और आयोजकों के लिए भी कोरोना से बचाव के लिए सख्त नियमों का पालन करने के लिए जोर दिया रहा है । ताकि हर रोज संक्रमितों की संख्या में इजाफा न हो सके। जिससे की टोक्यो ओलंपिक खेलों में किसी तरह की खलल न पड़े ।

कई बड़े खिलाडी टोक्यो ओलंपिक से नाम वापस ले चुके हैं-

हाल ही में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में हार का सामना करने वाली कोको गॉफ ने यह एलान उस वक्त किया जब ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर टोक्यो जाने से एक दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए । बता दें कि कोको गॉफ के अलावा राफेल नडाल, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, सिमोना हालेप, डॉनिमिक थीम, स्टान वावरिंका और निक किर्गियोस जैसे नाम टेनिस खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक 2021 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं । अमेरिका की मशहूर टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ आगामी टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाग नहीं ले पाएंगी । 17 वर्षीया इस खिलाड़ी ने खुद इसकी जानकारी दी कि वह कोरोना संक्रमित हो गई हैं । साल 2000 के बाद कोको गॉफ ओलंपिक में खेलने वाली सबसे कम उम्र की टेनिस खिलाड़ी बन जाती । बता दें कि ये 17 वर्षीया खिलाडी कोरोना पॉजिटिव होने के वह टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले रही हैं ।

कोविड-19 के बीच आज से ओलंपिक-21 हुआ शुरू, शामिल होंगे 205 देशों के 11 हजार एथलीट..

दीपिका का सामना भूटान की भु कर्मा से-

टोक्यो ओलंपिक में व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी दीपिका कुमारी का सामना भूटान की भु कर्मा से होगा । दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर हैं। उन्होंने 663 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। भूटान की कर्मा ने अपना सबसे बेहतरीन शॉट दिया है और 616 प्वाइंट हासिल किए हैं ।

कोविड-19 के बीच आज से ओलंपिक-21 हुआ शुरू, शामिल होंगे 205 देशों के 11 हजार एथलीट..आज पुरुष व्यक्तिगत योग्तया राउंड में भारतीय तीरंदाज अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव भी मुक़ाबले में उतरेंगे । ये मुक़ाबला सुबह 9:30 बजे होगा । इसके अलावा भारत के खिलाड़ी शूटिंग, निशानेबाजी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, नौकायान, रोइंग और जेवलीन थ्रो खेल खेलेंगे । भारत के 100 खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। ओलंपिक के पहले दिन तीरंदाजी में भारत के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं ।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा ले रहें सभी भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करने के लिये ‘हमारा विक्ट्री पंच’ अभियान के तहत भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए फिल्म जगत के सितारे सहित राजनेता और हर आम और खास इस अभियान में हिस्सा लेकर वीडियो ट्वीट कर रहे हैं –

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि, ‘टोक्यो ओलंपिक के लिए इंडियन ओलंपिक टीम को मेरी तरफ से बेस्ट ऑफ लक । ये मेरा विक्ट्री पंच है. चियर फॉर इंडिया.’ इसके साथ ही उन्होंंने ट्वीट में लिखा है- ‘मैं अपनी भारतीय ओलंपिक टीम को सपोर्ट करने के कैंपेन को ज्वाइन कर रहा हूं । मैं केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के हमारा विक्ट्री पंच चैलेंज को स्वीकार कर रहा हूं ।

अक्षय कुमार ने भी इंडियन ओलंपिक टीम को चीयर करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है । वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि, ‘टोक्यो ओलंपिक में भारत के जांबाज खिलाड़ियों का हौंसला हम सबको मिलकर बढ़ाना है । मुझे यकीन है कि हमारी ढेर सारी इनकरेजमेंट और दुआओं से हमारे खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में हमारे देश का नाम रोशन करेंगे ।

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, मै केशव झा, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक आपसे गुजारिश करता हु कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। इस खबर, लेख में विचार मेरे अपने है। मेरा उदेश्य आप तक सच पहुंचाना है। द हरीशचंद्र पर मेरी सभी सेवाएँ निशुल्क है। धन्यवाद।