
जयपुर। वरिष्ठ जन कल्याणकारी परिषद् वैशाली नगर के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को गांधी पथ, वैशाली नगर स्थित असल दुर्ग गैस एजेन्सीज के मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुए। मतदान दोपहर 2 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे तक चला।
चुनाव अधिकारी नटवरलाल शर्मा (से.नि. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) ने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात् मतपत्रों की गिनती की गई जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शंकर सिंह खंगारोत ने 81 मत प्राप्त कर विजयी हासिल की। प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार श्रवण कुमार को 11 मत ही प्राप्त हुए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र कुमार अरोडा को 18 मत मिले वहीं मधु गुप्ता को 73 मत प्राप्त हुए तथा विजयी घोषित की गई। कार्यकारिणी सदस्यों में हनुमान प्रसाद सैनी, समन्दर सिंह राठौड़, महेन्द्र कुमार गुप्ता, सुरेश चन्द गुप्ता एवं बी. के. झाम्ब विजयी घोषित किये गये।
इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुएः उपाध्यक्ष इन्दु गुप्ता, सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, संयुक्त सचिव चन्द्रपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह नरुका।
