राजनीतिक गलियारों में मची हलचल, टूट की अटकलों के बीच बिहार कांग्रेस के दिग्गज दिल्ली तलब…

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के बाद अब टूट की अटकलों के बीच बिहार में सियासी हलचल मची हुई है | और इसी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने सात(7) जुलाई को दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान राहुल गांधी बिहार के आला नेताओं के साथ सभी विधायकों और विधान पार्षदों से मिलकर बैठक करेंगे |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी नेता राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के सभी विधायकों, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों व पूर्व सीएलपी नेताओं को दिल्ली बुला लिया है …/..

दरअसल, बिहार में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व बदलने और विधायकों के टूट की लगातार मिल रही खबरों के बीच पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहली बार हस्तक्षेप किया है | इन नेताओं के अलावा सांसद, सीनियर नेताओं को भी राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया है | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीरा कुमार, निखिल कुमार, तारिक अनवर भी दिल्ली गए हैं जहां राहुल गांधी की मौजूदगी में बिहार कांग्रेस संगठन में बदलाव के साथ कांग्रेस टूट पर भी संभवतः चर्चा हो सकती है |

जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का सितंबर में कार्यकाल पूरा हो रहा है | कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद बिहार कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा | पर यह नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर अभी से अटकलें शुरू हो चुकी हैं | इन्हीं कयासों के बीच राहुल गांधी की तरफ से बिहार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ चेहरों को दिल्ली तलब किया गया है |

इस मसले पर पार्टी एक वरिष्ठ एमएलए का कहना है कि उनको इस बारे में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास से सूचना मिली है | भक्त चरण दास ने उनसे कहा कि हम सब को राहुल गांधी के साथ बैठक करने के लिए मंगलवार या फिर बुधवार की सुबह तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है | बिहार कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं की संख्या करीब 35 की बताई जा रही है |

काग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बताया-

दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद ही इनकी ओर से कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी व राहुल गांधी से मिलने की अपील की गई थी | उस वक्त कोरोना महामारी की वजह से मीटिंग नहीं हो पाई थी | वहीं उनका अब कहना है वह दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं | साथ ही वह राहुल गांधी से होने वाली मुलाकत को लेकर उत्साहित हैं | वहीं उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के हर निर्देश का पालन करेंगे और बिहार कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे |

आलाकमान के बुलावे पर नेताओं का दिल्ली पहुंचना जारी है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं का दिल्ली पंहुचने की सूचना प्राप्त हो रही है |

दिल्ली रवाना होने से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया-

बिहार कांग्रेस में टूट के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है | कांग्रेस से कोई भी विधायक टूटने वाले नहीं हैं | यह जदयू के द्वारा फैलाई जाने वाली झूठी अफवाह मात्र है | बिहार में राजद के द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर किये जा रहे आंदोलन पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने यह बताया की कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगी | राजद के महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस उनका भरपूर साथ देगी |

राजनीतिक गलियारों में मची हलचल, टूट की अटकलों के बीच बिहार कांग्रेस के दिग्गज दिल्ली तलब...

सूत्रों से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक कांग्रेस के अंदर जातिगत राजनीति और आरक्षण के मुद्दों पर भेदभाव के आरोप लग रहे थे ऐसे में राहुल गांधी की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक से समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी कि बिहार में कांग्रेस में टुट भी ना हो और कांग्रेस मजबूत हो जाए |

एलजेपी(LJP) की टूट के बाद जिस तरीके से जेडीयू(JDU) ने कहा कि कांग्रेस के भी कई विधायक उनके संपर्क में है यानी कांग्रेस भी टूट के कगार पर है ऐसे में इन सब मामलों को सुलझाने की कोशिश राहुल गांधी के द्वारा की जाएगी |

उम्मीद है कि 7 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की होने वाली बैठक के बाद नई रणनीति के तहत बिहार में कांग्रेस का बदला स्वरूप नजर आ सकता है ||

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
नमस्कार, मै केशव झा, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक आपसे गुजारिश करता हु कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। इस खबर, लेख में विचार मेरे अपने है। मेरा उदेश्य आप तक सच पहुंचाना है। द हरीशचंद्र पर मेरी सभी सेवाएँ निशुल्क है। धन्यवाद।