बकरियां चराने गई युवती से दरिन्दगी का मामला, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरने के प्रयास किए शुरू

भीलवाड़ा। जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र में खेत में बकरियां चराने गई युवती को बंधक बना कर उसके साथ दुष्कर्म करने और दुष्कर्म करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में भाजपा ने बिगड़ी कानून व्यवस्था के नाम पर प्रदेश सरकार को सवालों के घेरे में लेते हुए भीलवाड़ा कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर एसपी-कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।

रायपुर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में शैतान बंजारा, रामसिंह बंजारा व राजू उर्फ रमेश उर्फ रवि बंजारा के खिलाफ रिपोर्ट दी।रिपोर्ट के अनुसार परिवादी की पुत्री गत 26 फरवरी 21 की दोपहर में गांव के बाहर बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान आरोपित गण बाइक से आए। तीनों ने उसकी पुत्री का चाकू का भय दिखा अपहरण कर लिया। इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूस कर उसे जंगल में ले गए। यहां आरोपित शैतान ने पीड़िता से दुष्कर्म किया और उसके दोनों साथियों ने दुष्कर्म करते हुए का वीडियो बनाया। आरोपितों ने पीड़िता के साथ मारपीट की और घटना की जानकारी किसी को देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे पीड़िता डर गई और घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया। आरोपित शैतान ने बाद में पीड़िता से वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में परिजनों से ढाई लाख रुपए लाने का दबाव बनाया। इस पर भी पीड़िता डर के मारे चुप रही। आरोपित ने बाद में अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर समाज के ग्रुप पर वायरल कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता के परिजनों को वायरल वीडियो के जरिए घटना की जानकारी मिली। उन्होंने पीड़िता से पूछताछ की तो उसने घटना से अवगत कराया। परिजनों ने बाद में 15 मार्च को संबधित थाने में रिपोर्ट दी। प्रकरण में एएसपी के निर्देश पर डिप्टी ने मामले की जांच शुरू की। प्रकरण में पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में मुख्य आरोपी शैतान बंजारा को गिरफ्तार ओर लिया गया, जबकि उसके दोनों साथियो की तलाश जारी है। 

दुष्कर्म के इस मामले में भाजपा ने बिगड़ी कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए गहलोत सरकार को घेरने के लिए भीलवाड़ा से आंदोलन की शुरुआत की है। जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में आज भाजपा पदाधिकारियों ने एसपी-कलक्टर को ज्ञापन सोंपकर मामले में पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए, अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर भीलवाड़ा जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
Mohammed dilshad khan
नमस्कार, पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। आप Whatsapp पर सीधे इस खबर के लेखक / पत्रकार से भी जुड़ सकते है। धन्यवाद।