“ट्रेेजडी किंग” के नाम से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) नहीं रहे | लंबी बीमारी के बाद 98 वर्ष की आयु में मंगलवार को उनका निधन हो गया | उनको सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही थी | दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत समेत देश में शोक की लहर है। मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था |
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले खान थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था | उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था | उन्हें हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से जाना जाता है | हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है |
सुरुआती पढ़ाई नासिक से की थी पूरी –
दिलीप कुमार की शुरुआती पढ़ाई नासिक में हुई | बाद में उन्होंने फिल्मों में अभिनय का फैसला किया और 1944 में रिलीज हुई फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया | शुरुआती फिल्में नहीं चलने के बाद अभिनेत्री नूर जहां के साथ उनकी जोड़ी हिट हो गई | फिल्म जुगनू दिलीप कुमार की पहली हिट फिल्म बनी | दिलीप साहब ने लगातार कई फिल्में हिट दी हैं | उनकी फिल्म मुगल-ए-आजम उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी | अगस्त 1960 में रिलीज हुई यह फिल्म उस वक्त की सबसे महंगी लागत में बनने वाली फिल्म थी |
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
Shahenshah-e-Jazbaat Dilip sb is no more. He was a great human being & it’ll be hard to ignore his absence. I’d the opportunity to meet him in 1996 when he’d come to Hyderabad to inaugurate Owaisi Hospital & Research Centre. My condolences to Saira madam, may Allah give her sabr pic.twitter.com/RT0eT61VxU
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 7, 2021
RIP to the OG legend!
Yusuf Saab’s story was as dramatic & filmy as a movie.. a shining light goes out and takes with it some of the best bits of what #Bollywood was… 🙏🏽#DilipKumar saab 💔 pic.twitter.com/Kbk7mBvqQ2— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 7, 2021
The legend lives on!! There is and there will always be a part of #DilipKumar Saab in every Indian actor for generations to come! His performances were like magic. Thank you Sir for those amazing moments i could spend with you! You taught me so much about life, living & acting! pic.twitter.com/edlguQez9i
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 7, 2021
बताते चलें पहले भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद 6 जून को उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था | पांच दिनों तक इलाज चलने के बाद दिलीप कुमार की हालत में सुधार हुआ था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी और सायरा बानो उन्हें घर ले गई थीं | 30 जून को फिर से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था , जहां आज बुधवार की सुबह 7:30 बजे दुनिया को 98 साल की उम्र में अलविदा कहा है | उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पार्कर ने निधन की जानकारी दी है | दिलीप कुमार के अंतिम पलों में उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनके साथ रहीं और उनका खास ख्याल रख रही थीं | सायरा सोशल मीडिया पर फैंस को लगातार दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट भी दे रही थीं |
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!