राजस्थान : सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़मेर की बीएसएफ चौकियां मुनाबाव, गडरा, केलनोर से ईद पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया है । ईद-उल-अदहा के अवसर पर दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक की बधाई दी ।
बांग्लादेश बॉर्डर पर भी दोनों देशों के रेंजर्स के द्वारा एक दूसरे को मिठाई देकर गले लगा ईद की मुबारकबाद दी गई –
https://twitter.com/BSF_SOUTHBENGAL/status/1417732625083506698?s=08
Long Live BSF & BGB Friendship
On the occasion of Eid-al-Adha BSF South Bengal Frontier and Border Guard Bangladesh exchanged greetings & sweets in true sprit of friendship.@BSF_India @PMOIndia pic.twitter.com/No2rFf1DGf— BSF_SOUTH BENGAL: KOLKATA (@BSF_SOUTHBENGAL) July 21, 2021
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरें अक्सर आती रहती हैं । पुलवामा अटैक के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में दरार आ गई थी । जिसके बाद अब फिर से भारत ने पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है । भारत की ओर से बीएसएफ ने बाड़मेर जिले के प्रसिद्ध गडरा (कस्बा) के लड्डू के पैकेट भेंट किए।ईद पूरे विश्व में मनाई जा रही है । भारत की इस पहल का पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी शुक्रिया अदा किया है । गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 से पहले जब भी कोई भी खुशी का मौका यानी होली, दिवाली, ईद, 26 जनवरी, 15 अगस्त पर दोनों देश एक दूसरे को बधाई के साथ ही मिठाइयां भेंट करते थे, लेकिन 14 फरवरी 2019 के बाद दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए । इसका असर यह हुआ कि दोनों देशों की बॉर्डर की सीमाओं पर खुशी के मौके पर मिठाई भेंट करना भी बंद कर दिया गया था । दोनों देशों की सीमाओं पर हालात तनावपूर्ण थे । इसकी वजह से दोनों देशों की ओर से त्यौहारों के अवसर पर एक-दूसरे को मिठाई देना-लेना भी बंद हो गया था ।इसी बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को भारत और पाकिस्तान के बाड़मेर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया । दोनों बॉर्डर गार्डनिंग फाॅर्स में सामंजस्य और शोहार्दपूर्ण संबंध है। दोनों देशों की सीमा रक्षक बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना के रूप में मनाया गया । यह सच्ची सहकारिता को दर्शाता है शोहार्दपूर्ण संबंधों को बनाने और मजबूत करने में मदद करता है ।
https://twitter.com/KeshavJhaPress/status/1417783295828381705?s=08
#EidAlAdha के अवसर पर बीएसएफ के अधिकारियों और पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी-वाघा बॉर्डर की संयुक्त चेक पोस्ट पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया । pic.twitter.com/e3yf7cgA2G
— केशव झा (@KeshavJhaPress) July 21, 2021
भारतीय सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि दोनों देशों के त्योहारों के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर शोहार्दपूर्ण रिश्ता कायम करने के लिए सुरक्षा बलों के बीच लंबे समय से यह परंपरा चली आ रही है । ईद मुबारक के त्यौहार की शुभकामनाओं के साथ सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता और कड़ी चौकसी बरत रही है। बीएसएफ की सतर्कता की वजह से लगातार घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं । भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने दावा किया है कि तस्करी और घुसपैठ में गिरावट आई है ।
वही देशभर में ईद उल अदहा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद उल अदहा की बधाई दी है । उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सहित सभी राज्यों के मुख्मंत्रियों ने भी देशवासियों को इस पावन अवसर पर बधाई दी है ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!