मुंबई : मुंबई के बीडीडी चाल परिसर(चाल नंबर 118 119 के सामने) में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी। इसमें चार लोगों की मौत की खबर है । जबकि एक की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है । यह अंबिका बिल्डर्स की साइट पर घटना हुई है । दुर्घटना स्थल पर दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच गया है । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी है ।
यहां जो दुर्घटना हुई है हम उसके लिए आए हैं। 2-3 लोगों की लिफ्ट थी जिसमें 6 लोग गए थे। उसमें शायद ओवरलोड हुआ जिसकी वजह से लिफ्ट गिरी है। जांच चल रही है। हम 1 घायल व्यक्ति को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं: महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे https://t.co/HXktxMKqPu pic.twitter.com/TPMIjmNHx5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2021
घटना शाम करीब 5.45 बजे वर्ली के हनुमान गली में स्थित अंबिका भवन में हुई । स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।
दर्दनाक हादसे के बाद रोते बिलखते मृतकों के परिजन –
घायलों को केईएम अस्पताल और नायर अस्पताल भर्ती किया गया। हालांकि, केईएम अस्पताल में भर्ती दो व्यक्तियों में से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है । वहीं नायर अस्पताल में भर्ती किए गए तीनों घायलों ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया ।
हादसों के शहर मुंबई में एक और हादसा.
मुंबई के वर्ली इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत. pic.twitter.com/Dr3z4VfYg8
— Vivek Gupta News 18 (@imvivekgupta) July 24, 2021
मृतकों की पहचान अविनाश दास (उम्र – 35 वर्ष), भारत मंडल(उम्र -28 वर्ष), चिन्मय मंडल (उम्र – 33वर्ष), एक अन्य की पहचान 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है । वहीं घायल घायल एक व्यक्ति की पहचान लक्ष्मण मंडल (उम्र – 35) के रूप में हुई है ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!