
नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के 18वें अलंकरण समारोह में हिस्सा लिय़ा । इस दौरान अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया कि सभी चुनौतियों को पार कर पैरामिलिट्री फोर्स सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे ।
श्री अमित शाह ने भविष्य में सीमापार से आर्टीफिश्यिअल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स तकनीक के इस्तेमाल के ख़तरे के प्रति भी आगाह किया और इसके ख़िलाफ़ एक दीर्घकालिक योजना बनाने की ज़रूरत पर बल दिया। @HMOIndia @BSF_India @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/yRqhNUrJbC
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 17, 2021
अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है क्योंकि पूरा देश जानता है कि आप सजग बनकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, इसी कारण आज देश लोकतंत्र के अपनाए हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, उन बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
पाकिस्तान के साथ लगती हमारी पश्चिमी सीमा पर BSF ने एक साल में लगभग 632 किलोग्राम से अधिक मात्रा में नशीले पदार्थ जिनकी कीमत लगभग 2,786 करोड़ रुपए है और 55 एके सीरीज़ के हथियार शामिल है सहित 4,223 राउंड गोला बारूद भी BSF ने ज़ब्त किया: BSF DG राकेश अस्थान, 18वें अलंकरण समारोह में pic.twitter.com/pXwTszzoJm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2021
ANI के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि सीमा सुरक्षा के काम में लगे BSF और सभी पैरामिलिट्री फोर्स के कारण आज भारत विश्व के नक्शे पर अपना गौरवमय स्थान दर्ज करा रहा है । उन्होंने कहा कि घुसपैठ, मानव तस्करी, गौ तस्करी, हथियारों की तस्करी, ड्रोन..ये सभी चुनौतियां हैं लेकिन मुझे पैरामिलिट्री फोर्स पर पूरा विश्वास है कि वे सभी चुनौतियों को पार सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। सीमा सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा है ।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 18 वें अलंकरण समारोह में अदम्य साहस, शौर्य, वीरता व उत्कृष्ट सेवा के लिए बल के बहादुर अधिकारियों और कार्मिकों को अलंकृत किया,रुस्तमजी स्मारक व्याख्यान दिया
प्रेस विज्ञप्ति-https://t.co/P41wV1UoCK pic.twitter.com/0QJRXgQYeH
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 17, 2021
हमारे सामने कई चुनौतियां हैं । मुझे अपने अर्धसैनिक बलों पर पूरा भरोसा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे पास एक स्वतंत्र रक्षा नीति है जिसके जरिए हमने उन्हें उन्ही के भाषा में जवाब दिया है जिन्होंने हमारी संप्रभुता चुनौती दी है ।।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
