चंदेल ने कहा कि भारत का मुसलमान पूरी तरह से देशभक्त है

जम्मू 8 फरवरी /  हिंदुवादी नेता राजू चंदेल ने जम्मू में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत में रहने वाले भारत के मुसलमान पूरी तरह से देशभक्त हैं, किसी को भी उनसे कोई सबूत लेने की जरूरत नहीं है। हमारे देश के मुसलमान  सच्चे देशभक्त व हमारे भाई हैं इनके पूर्वज भारतीय थे जो जबरन मुगलों द्वारा धर्म परिवर्तन करा दिया गया  था  आज उनके गोत्र सरनेम रीति रिवाज भारतीय संस्कृति से मेल खाते हैं हम उनके वंशज हैं वह हमारे भाई हैं भारत में किसी भी मुसलमान भाई को धर्म परिवर्तन करने के लिए कभी दबाव नहीं डाला  जाता परंतु पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला जाता है
भारतीय मुसलमान भाई हमारे हैं और हमारे रहेंगे और सच्चे देशभक्त हैं इन्हें प्रमाण देने की कोई आवश्यकता नहीं देश की आजादी में इनकी पूरी तरह से कुर्बानियां इतिहास में दर्ज हैं
पाकिस्तान को जवाब देते हुए, हिंदूवादी नेता राजू चंदेल ने कहा कि हम पाकिस्तानी मुसलमान से किसी भी वफादारी की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि उसने हमेशा भारत के साथ विश्वासघात किया है, वह पाकिस्तान कभी भी भारत का सच्चा दोस्त या सच्चा पड़ोसी नहीं हो सकता।  । मैं चाहूंगा कि भारत का कोरोना वैक्सीन किसी भी कीमत पर पाकिस्तान को नहीं दिया जाना चाहिए। भारत-पाक के विभाजन के बाद से, पाकिस्तान द्वारा छेड़े गए  छतदम युद्ध के कारण 48000 से अधिक हमारे जवान शहीद हो गए हैं और अनगिनत सीमाओं पर रहने वाले हमारे भारतीय नागरिक शहीद हो गए हैं और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू या तो पलायन कर गए हैं या उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है
जबकि भारत में, हमारा अपना मुस्लिम भाई पूरी तरह से सुरक्षित है और पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से रह रहा है और अपने हिंदू मुस्लिम भाइयों के साथ   पूरी तरह से सुरक्षित हैहिंदुस्तान एक गुलदस्ते की तरह है जिसमें तमाम जाति धर्म के लोग बड़े प्रेम भाव से एक साथ रहते हैं और पाकिस्तान हमेशा इस गुलदस्ते को तोड़ने की कोशिश करता है
श्री चंदेल ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत का कोई टीका चाहता है, तो भारत सरकार को पाकिस्तान  वैक्सीन नहीं देनी चाहिए क्योंकि पाकिस्तान और नेता दुनिया के सबसे खतरनाक कोरोनावायरस अपने दिमाग में पाल रखे हैं जिन्हें हमारे टीके द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान को केवल गोमूत्र और भारतीय पशु सूअर द्वारा एक विशेष टीका तैयार करना चाहिए, क्योंकि वह चीन की भाषा बोलता है, उसका मुंह कभी दोस्ती या वफादारी की बात नहीं करता है। पाकिस्तान में इसके नेता हमेशा ज़हरीले बोलते हैं और कभी भी भारत के लिए अच्छा नहीं सोचते हैं। यदि हम भारत के हमारे गौरवशाली प्रधान मंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, हर्षवर्धन और विदेश मंत्री जय शंकर को यह टीका पाकिस्तान को नहीं देना चाहिए
We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।