नागदा सकारात्मक सोच से जीवन में उर्जा का संचार होता है। आत्मविश्वास बढता और जिंदगी खुशहाली होती है। यह बात छतीसगढ राज्य शासन योग आयोग की सदस्य एवं मोटीवेटरी ब्रहाकुमारी मंजूदीदी ने कही। वे यंहां प्रजापिता ब्रहाकुमारी नागदा जिला उज्जैन (मप्र) के तत्वावधान में मंगलवार देर शाम को पांच दिवसीय योग, आसन एव तनावमुक्तजीवन विषय पर केद्रित शिविर के पहले दिन बोल रही थी। श्रीराम कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उमा विधालय सभागृह में आयोजित शिविर में बडी संख्या में महिला और पुरूषों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत, जनसेवा चिकित्सालय के डॉ जितेंद्रपाल, लायंस क्लब अध्यक्ष झमक राठी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष निलेश चौधरी एंव सरस्वती शिशुमंदिर के प्राचार्य प्रमोद ने शिरकत की।
योग आयोग सदस्य मंजूदीदी ने अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुए कहा योग एक ऐसी दवाई है जिसमें रोग को भगाने का सार्मथ्य है।
योग से शरीर में प्रतिरोघक क्षमता बढती है। इस मौके पर उन्होंने
तनाव रहित जीवन जीने की कला के कई नुस्कें भी बताए। आज के परिवेश में बुढे माता-पिता को वृद्धा आश्रम में रखने की बुराई पर प्रहार करते हुए उन्होंने एक सच्ची कहानी के उद्धरण से इस बुराई पर अंकुश लगाने का आव्हान किया।
का्रेध एवं गुस्सा पर नियंत्रण करने के टीप्स भी बताए। एक गीत की प्रस्तुति पर उन्होनें स्वयं किरदार निभाकर संगीत कीस्वर लहरियों पर आंनदित शिविरार्थियों को थिरकने के लिए मजबूर किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्ववलन की रस्म के दौरान अतिथियों का स्वागत ब्रहाकुमारी नागदा क्रेंद प्रभारी पूनमदीदी ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
केद्र प्रभारी पूनम ने अपने उद्रबोघन में शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया ने भी संबोधित किया। शिविर में सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत , वरिष्ठ अभिभाषक माधुरी रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार विजय रघुवंशी,कमल जैन सहारा, सारिका शुक्ला, ज्योति शर्मा, महेंद्र जाटवा समेत कई लोगों ने लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन ब्रहाकुमारी मधु (महिदपुर) ने किया।