
जयपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार शनिवार को दो स्थानों पर बृहद स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी। किसान सम्मेलन बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ और चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में होंगे। उक्त कार्यक्रम हेतु आलाकमान ने निर्देश दिये।
प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अनुसार उक्त दोनों स्थानों पर आयोजित किसान सम्मेलनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश प्रभारी अजय माकन संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर स्थित पिलानिया की ढाणी में प्रातः 11.30 बजे तथा चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में दोपहर 2 बजे किसान सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें बड़ी तादाद में किसानों के जुटने की उम्मीद है। दोनों स्थानों के किसान सम्मेलन की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को दी है। सम्मेलन को मुख्यमंत्री व माकन के अलावा प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री संबोधित करेंगे।
ज्ञात रहे कि देश में चल रहे किसान आन्दोलन को लेकर राजनीति गर्मायी हुई है तथा प्रदेश की चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, इसी को लेकर कांग्रेस सरकार इन दो बड़े किसान सम्मेलनों का आयोजन कर रही हैं।
