
शिमला : बारिश के कारण लाहौल के आदिवासी जिले में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 10 लोग लापता हैं । वहीं चंबा जिले से एक और व्यक्ति के लापता होने की खबर है । कुल 10 लोगों की तलाश की जा रही है ।
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच शिमला में भारी बारिश से भूस्खलन और चट्टानें गिरने का सिलसिला जारी है । राजधानी शिमला में शहर में मंगलवार रात से जारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है । शिमला के पंथाघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ है । मलबे में कई गाड़ियां दब गई हैं । सड़कें बंद हो गई हैं और पानी ठप सप्लाई भी प्रभावित हो गई है ।
#WATCH: हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के बाद कुल्लू के रक्कड़ इलाके में बाढ़ आई। pic.twitter.com/gtDfsT3JxL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021
इससे पहले रेड अलर्ट के बीच शिमला और लाहौल -स्पीति में भारी बारिश से भूस्खलन और चट्टानें गिरने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा । लाहौल-स्पीति में जगह-जगह भूस्खलन से करीब 60 पर्यटक व स्थानीय वाहन फंस गए हैं ।
वहीं, चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट एनएच पर चनेड़ के पास देर रात भारी बारिश से हुए भूस्खलन को हटाने में जुटी जेसीबी का हेल्पर साथ में बह रहे नाले के तेज बहाव में बह गया । एसडीएम नवीन तनवर ने बताया कि सुनील कुमार निवासी सिरकुंड पंचायत गांव कुडगल की तलाश की जा रही है । लाहौल-स्पीति के छह नालों में बाढ़ आई है ।
https://twitter.com/suryarekha_in/status/1420228836864626690?s=08
काजा से लाहौल के लिए निकले तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा बातल में फंस गए हैं । मनाली-लेह मार्ग को जिला प्रशासन ने अगले 12 घंटे के लिए बंद कर दिया है । लेह की ओर जाने वाले वाहन केलांग में रोक दिए । जाहलमा नाले पर बना पुल और एक गाड़ी बह गई । लाहौल-स्पीति में भारी बारिश के बाद मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है ।
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर नूरपुर के पास न्याजपुर में एक कार पर पहाड़ी से चट्टानें आ गिरी । हादसे में चालक को घायल अवस्था में कार की छत तोड़कर निकाला गया । हादसे में कार चालक अवतार सिंह निवासी बडूखर (इंदौरा) की एक टांग फ्रेक्चर हुई है । उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया। चंबा में भी 30 जुलाई तक अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बीच शिमला, सिरमौर में दो मकान ढह गए, जबकि सिरमौर के ददाहू में बस स्टैंड के भवन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ।
मंडी के धर्मपुर में भी दो कच्चे मकान और एक गोशाला को नुकसान हुआ है । हिमाचल में बुधवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट है । चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है । 29 जुलाई को ऑरेंज और 30-31 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है । 2 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है ।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में कल शाम अनेक स्थानो में बादल फटने से कई नदी नालों में बाढ़ आ गई है। काजा मार्ग पर छोटा दड़ा नाले में आई बाढ़ से बातल व छतड़डू में वाहन फंस गए हैं। लाहौल घाटी के अधिकतर इलाक़े में संचार व्यवथा भी ठप्प है। @airnewsalerts@Anurag_Office pic.twitter.com/BYHypSKfvL
— AIR News Shimla (@airnews_shimla) July 28, 2021
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8 बजे लाहौल के उदयपुर में अचानक बादल फट गया । जिसकी वजह से दूसरे इलाकों में भी बाढ़ आ गई । घटना में मजदूरों के दो टेंट और एक निजी जेसीबी बह गई है । साथ ही जम्मू-कश्मीर के रहने वाला 19 साल का मजदूर मोहम्मद अल्ताफ इस घटना में घायल हुआ है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
हिमाचल पुलिस और आईटीबीपी की टीमों को लापता लोगों की तलाश के लिए भेजा गया था लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से मंगलवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ गई । आज सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है । पुलिस और दमकल विभाग मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहा है । मोख्ता ने बताया कि लाहौल-स्पीति के कई हिस्सों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से कई सड़कें जाम हो गई हैं वहीं करीब 60 वाहन फंस गए हैं ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
