
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फादर स्टेन स्वामी की स्मृति में आयोजित सभा में शामिल होकर फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेन स्वामी द्वारा किये गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता । संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री केंद्र की सरकार को कोसते हुए कहा कि इस व्यवस्था के शिकार सिर्फ फादर स्टेन स्वामी ही नहीं और भी कई लोग हुए है ।
जहां मन में भय न हो, और ऊंचा हो भाल
जहां ज्ञान हो मुक्त,
जहां संकीर्ण दीवारों में न बंटी हो दुनिया
जहां सत्य की गहराई से निकलते हों शब्द सभी,
जहां दोषरहित सृजन की चाह में,
अनथक उठती हों सभी भुजाएं,
जहां रूढ़ियों के रेगिस्तान में खो न गई हो,
तर्क-बुद्धि-विवेक की स्वच्छ धारा
1/3 pic.twitter.com/4pBFWJpQw2— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 15, 2021
वहीं सीपीआई पोलित ब्यूरो बृंदा करात के नेतृत्व में सीपीआई ने फादर स्टेन स्वामी की मृत्यु की जांच को लेकर आज राजभवन के समक्ष धरना दिया । एनआईए द्वारा स्टेन स्वामी को गिरफ्तार करने के बाद उनकी मौत पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए बृंदा करात ने कहा कि फादर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं होने के बाद भी एनआईए ने फादर को गिरफ्तार किया जबकि वो मरीज थे, अब उनकी मौत के बाद इस एजेंसी को हत्यारी एजेंसी के रूप में जाना जाएगा ।
उधर, धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये घटना निंदनीय है, फादर की साजिश के तहत हत्या कर दी गई है जिसकी जांच होनी ही चाहिए । क्योंकि एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं रहने के बाद भी उन्हें कस्टडी में रखा गया और उनकी हत्या की गई ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
