उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला एक बार फिर सुर्खियों है, ढाई साल पुरानी रंजिश को लेकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले ने फिर से प्रशासन को फिर से सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है, सबसे पहला सवाल तो यह है की आरोपियों के पास हथियार कहा से आते है? जहा आज नियम कानून के चलते आम आदमी तरह तरह की कागजी कार्यवाही किए बिना एक मोबाइल का सिम कार्ड नहीं खरीद सकता, ऐसे में कोई आरोपी जमानत पर बाहर हो ओर उसके पास हथियार हो? तो फिर प्रशासन पर सवाल उठना लाज़मी है।
बताया जाता है कि मृतक ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने कई राउंड फायर कर मौत के घाट उतार दिया।
हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने घटना पर अधिकारियों से सख्त ऐक्शन लेने को कहा है। लेकिन सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश में दबागों के पास हथियार आते कहा से है? ( अभी कुछ समय पहले जब हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने पुलिस टीम उसके ठिकाने पर गई थी तब पुलिस पर फायरिंग हुई, DSP समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, उनके पास हथियार कहा से आए? )
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया, ‘मृतक की पहचान अमरीश शर्मा के तौर पर हुई है। उन्होंने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा के खिलाफ जुलाई 2018 में छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो 1 महीने बाद जमानत पर बाहर आ गया।’
उन्होंने बताया, ‘सोमवार को शाम गौरव की पत्नी और मौसी गांव की एक मंदिर में पूजा करने आई थीं। यहां पर मृतक की दोनों बेटियां भी मौजूद थीं। पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी गौरव तथा मृतक अमरीश भी वहां पहुंच गए। विवाद और झगड़े के बाद गौरव ने अपने कुछ साथियों को फोन कर बुलाया और फिर आवेश में आकर आरोपियों ने अमरीश की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी।’
थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में ढाई साल पूर्व की रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हाथरस की बाईट pic.twitter.com/pt4JMfL0pl
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) March 1, 2021
पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव शर्मा सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है।
वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा बेटी के साथ छेड़खानी की शिकायत करने पर आरोपियों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। सीएम योगी आदित्यनाथ तो कहते हैं कि सभी अपराधी प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं। अब इस बेटी को न्याय कौन देगा।