
जयपुर। राज्य में होने वाले चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख इसी पखवाड़े घोषित होने की संभावना है। उपचुनावों की तारीख की घोषणा के मद्देनजर कांग्रेस व भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पिछले कुछ दिनों से उपचुनाव वाले चारों क्षेत्रों में मांगें पूरी कर जनता को खुश करने में लगी हुई है तो वहीं विपक्षी दल भाजपा क्षेत्रीय मुद्दों सहित सरकार के दो साल के कार्यकाल में विकास ठप्प होने, किसान कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को घेरने की रणनीति बना रही है। ज्ञात रहे कि सुजानगढ़ (चूरू) , वल्लभनगर (उदयपुर) , सहाड़ा (भीलवाड़ा) एवं राजसमंद (राजसमंद) में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं।
उपचुनाव में राज्य की कांग्रेस सरकार, केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के साथ पेट्रोल-डीजल और अन्य खाद्य सामग्री महंगी होने को मुख्य मुद्दा बनाते हुए विपक्ष पर हमले किये जायेंगे। राज्य में बेहतर कोरोना प्रबंधन को उपलब्धि के रूप में गिनाया जाएगा। केन्द्र सरकार पर राज्य के हिस्से की राशि में कटौती करने से विकास के काम प्रभावित होने और राज्य के सभी 25 सांसद भाजपा के होने के बावजूद विकास के लिए कोई बड़ी योजना नहीं दिला पाने का आरोप लगाते हुए भी कांग्रेस हमलावर रहेगी। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। वादा सम्पूर्ण कर्जमाफी का किया लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों का किसानों का कर्जा अब तक माफ नहीं किया। पांच साल तक बिजली दर नहीं बढ़ाने का वादा किया लेकिन दरें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया जा रहा। राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था का मुद्दा भी भाजपा उठाएगी।
