
नई दिल्ली : तोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए तीसरा दिन मिला जुला रहा । दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और शटलर पीवी सिंधु एक ओर जहां अपना अपना मुकाबला जीतने में सफल रहीं वहीं दूसरी ओर निशानेबाजी में निराशा हाथ लगी। पुरुष हॉकी में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से हरा दिया । सोमवार यानी चौथे दिन की शुरुआत महिला तलवारबाज सीए भवानी सिंह ने जीत से की है । भवानी पहली बार ओलिंपिक में खेल रही हैं । उन्होंने अपना पहला ही मुकाबला जीतकर अपने इरादे जता दिए। तलवारबाजी में भवानी ने नादिया बेन अजीजी को 15-3 से रौंदा ।
#TokyoOlympics: Fencing – Women's Sabre Individual Table of 64: India's Bhavani Devi beats Tunisia's Nazia Ben Azizi
(file photo) pic.twitter.com/vIqxBnbJRS
— ANI (@ANI) July 26, 2021
भारतीय ने अपने ओलंपिक पदार्पण पर आत्मविश्वास भरी शुरुआत की और सोमवार को यहां तोक्यो खेलों में महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे स्पर्धा में ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया । उन्होंने अजीजी के खुले ‘स्टांस’ का फायदा उठाया । इससे उन्हें अंक बनाने में मदद मिली। 27 वर्षीय भवानी ने तीन मिनट के पहले पीरियड में एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 की मजबूत बढ़त बना ली । भवानी को अगले दौर में फ्रांस की मैनन ब्रूनेट की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जो रियो ओलिंपिक में सेमीफाइनल में पहुंची थीं । तीरंदाजी में अतानु, प्रवीण और तरुणदीप की तिकड़ी अंतिम 8 में अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया लेकिन अब उसका सामना खिताब के प्रबल दावेदार दक्षिण कोरिया से होग । इस भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से पराजित किया । भारत की तरफ से अतानु ने अच्छा खेल दिखाया और पांच बार 10 अंक बनाए ।
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
