लहेरियासराय, 15 दिसम्बर 2022, रजवाड़ाकांड में निर्दोष माले नेता पप्पू खा, अशोक पासवान को दोष मुक्त करने, कमतौल थाना के क्षेत्र में जगतनाथ राम के हत्या के न्याय के सवालों को उठाने पर ग्रामीणों पर लादे गये मुकदमे 148/22 और 150/22 में ग्रामीणों को राहत देने, माले नेता शिवन यादव पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ़तारी करने, कमतौल थाना कांड संख्या 237/22 में बलात्कारियों को गिरफ्तार करने सहित, महिला थाना 66/22 में जमीन विवाद में झूठा मुकदमा वापस लेने, गरीबों पर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने सहित 17 सूत्री मांगपत्र पर पिछले 12 दिसम्बर 2022 से भीषण ठंड चल में रहे अनिश्चितकालीन धरना पर प्रशासन के निष्क्रियता के खिलाफ भाकपा (माले ) व इंसाफ मंच के बैनर तले आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, पप्पू पासवान, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष अकबर रजा, धर्मेश यादव, ललन पासवान, शिवन यादव, देवेंद्र कुमार आदि के नेतृत्व में लहेरियासराय पोलो मैदान से सैकड़ो की संख्या में जुलुस निकला जो लहेरीसराय टावर, लहेरियासराय थाना होते हुये वरीय पुलिस अधीक्षक के मुख्य गेट को जामकर जमकर नारेबाजी किया.
घंटो जाम रहने के बाद सदर एस डी पी ओ ने आकर वार्ता किया और उनसे सकारात्मक वार्ता हुई और उन्होंने कल वरीय पुलिस अधीक्षक से वार्ता कराकर सभी मामले को हल कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद आंदोलन को स्थगित किया. मुख्य गेट पर धर्मेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये अभिषेक कुमार और नेयाज अहमद ने कहा कि दरभंगा पुलिस को अपनी कार्य शैली को बदलना होगा और पब्लिक फरेंडली होना होगा. और भीषण ठण्ड में पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए एस एस पी से चार दिन से गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं. इसके खिलाफ जनता की गोलबंदी करना होगा. सभा को लक्ष्मण पासवान, अनुपम कुमारी, बसंत साह, शिवान यादव, चन्दन शर्मा, मो अली मोहम्मद आदि ने सम्बोधित किया।
प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।