
पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज यशपाल शर्मा का मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है | पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी | यशपाल शर्मा 1983 में कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे | उन्होंने 37 एकदिवसीय और 42 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है | वह 1979-83 तक भारतीय मध्य क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे | उन्होंने कुछ वर्षों के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया और 2008 में उन्हें फिर से पैनल में नियुक्त किया गया |

उनके निधन पर पीएम मोदी सहित कई जानी मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है | पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा “वे सबके लिए प्रेरणा थे” |
Shri Yashpal Sharma Ji was a much beloved member of the Indian cricket team, including the legendary 1983 squad. He was an inspiration for teammates, fans as well as budding cricketers. Anguished by his passing away. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
यशपाल शर्मा 66 साल के थे। यशपाल शर्मा 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे | उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 33.45 की औसत से 1606 और 42 वनडे मैचों में 28.48 की औसत से 883 रन बनाए | इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी यशपाल शर्मा ने खूब रन बनाए | उन्होंने 160 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.88 की औसत से 8933 रन बनाए | वहीं, 74 लिस्ट ए मैचों में 34.42 की औसत से 1859 रन बनाए ||
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!
