दिल्ली के CM केजरीवाल की बेटी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार।

Delhi CM Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता से एक शख्स ने 34,000 रुपये की ठगी की है। यह बात जैसे ही बाजार में आई चर्चा का केन्द्र बिन्दु बन गई। हर्षिता ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सोफा बेचने के लिए सूचनाएं दी थी और व्यक्ति ने खुद को खरीदार बताकर उनके साथ ठगी की। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में रविवार को पुलिस को सूचना मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी ने एक सोफा बेचने के लिए सूचनाएं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दी थी। व्यक्ति ने खरीदारी में रुचि दिखाते हुए उनसे संपर्क किया। अकाउंट सही होने के नाम पर उसने हर्षिता के खाते में छोटी रकम ट्रांसफर की। इसके बाद व्यक्ति ने उनको एक क्यूआर कोड भेजा और उनसे स्कैन करने को कहा ताकि तय रकम उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाए। लेकिन, ऐसा करने पर हर्षिता के खाते से 20 हजार रुपये कट गए। 

इसके बाद जब हर्षिता ने व्यक्ति से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि गलती से ऐसा हुआ। फिर से ऐसी ही प्रक्रिया करने पर हर्षिता के खाते से 14 हजार रुपये कट गए। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मिली शिकायत के आधार पर हमने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। जांच शुरू कर दी गई है और हम आरोपी का पता लगा रहे हैं। सोचने वाली बात यह है की आखिर इस तरह की वारदात को अंजाम देने वालों के पीछे कोनसा आई-टी एक्सपर्ट बैठा है जो अपने दिमाग का इस्त्माल गैरकानूनी कार्यों में कर रहा है। देश के अलग अलग शहरों में प्रतिदिन कोई ना कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है और इस पर बैंक की सारी की सारी सुरक्षा प्रणाली धरी की धरी साबित हो रही है।

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
द हरिश्चंद्र स्टाफ
नमस्कार, हम एक गैर-लाभकारी संस्था है। और इस संस्था को चलाने के लिए आपकी शुभकामना और सहयोग की अपेक्षा रखते है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। धन्यवाद।