मुंबई में आफत की बारिश, 31की मौत, 120 लोग बचाएं गए, आईएमडी का रेड अलर्ट..

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । गुरुवार से हो रही लगातार बारिश ने मुंबईकरों के रोजमर्रा की जिन्दगी पर खाशा असर डाला है । मुंबई और आसपास के  विभिन्न घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई है । मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव हुआ और यातायात भी कहीं प्रभावित तो कहीं पूरी तरह से ठप हो चुकी है । पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे ने भारी बारिश के चलते मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया और कई को कैंसल कर दिया तथा लंबी दूरी की कई ट्रेनों का या तो मार्ग परिवर्तित कर दिया गया या उनका अन्य स्टेशनों से परिचालन सुनिश्चित किया जा रहा है । 

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एकप परिसरकी दीवार ढहने से उसके नीचे दबकर 17 लोगों की मौत हो गई । अधिकारी ने बताया कि मुंबई में माहुल इलाके के वाशी नाका में देर रात करीब एक बजे एक पेड़ के गिर जाने से उससे सटे एक मकान की दीवार ढह गई । घटना में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण मुंबई के विक्रोली उपनगर में देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन के चलते छह कच्चे मकानों के ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए । घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं, उपनगर भांडुप में वन विभाग परिसर की दीवार ढह जाने से 16 वर्षीय एकलड़के की मौत हो गई ।

मौसम विभाग की मानें तो मुंबई में तीन घंटे में 250 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई जो रविवार सुबह 305 मिलीमीटर तक पहुंच गई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की पृष्ठभूमि में मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है । आईएमडी ने बताया कि डॉपलर राडार से प्राप्त चित्रों में दिखाई दे रहा है कि तूफान 18 किलोमीटर (करीब 60,000 फुट) की ऊंचाई पर है । दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस तूफान की ऊंचाई माउंट एवरेस्ट से करीब दोगुनी है । उन्होंने कहा, इस प्रकार के तूफान यकीनन मुंबई के लिए या पश्चिमी तट के लिए सामान्य बात नहीं हैं, वह भी तब जब मॉनसून सक्रिय है और जुलाई जैसा माह है ।

नवी मुंबई के तुर्भें पुलिस स्टेशन में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया

भारी बारिश और जगह-जगह जलजमाव होने की वजह से वॉटर प्यूरिफिकेशन कॉम्प्लेक्स पानी भर गया है । जिसके बाद बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि पानी पीने से पहले उसे उबाल लें । मुंबई का प्यूरिफिकेशन प्लांट भांडुप में है, जो पूरी तरह से पानी के नीचे चला गया है और जलभराव से वह ठप हो गया है ।

इसबीच, रात भर हुई भारी बारिश के कारण विहार झील में पानी भर गया और रविवार सुबह झील का पानी बाहर बहने लगा ।बीएमसी के मुताबिक विहार झील की भंडारण क्षमता 2,76,980 लाख लीटर है । यह झील मुंबई के जलाशयों में सबसे छोटी है और जल आपूर्ति तंत्र का हिस्सा है ।

पीएम मोदी ने भारी बारिश के कारण मुंबई में दीवार गिरने की घटनाओं में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया । प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है । पीएम मोदी ने कहा, मुंबई में चेम्बूर और विक्रोली में दीवार ढहने के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं । दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं ।घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मुंबई में  भारी बारिश से हादसों में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया ।

मुंबई में आफत की बारिश, 31की मौत, 120 लोग बचाएं गए, आईएमडी का रेड अलर्ट..

मुख्यमंत्री ने भारी बारिश को लेकर बुलाई अहम बैठक –

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार शाम को एक महत्वपूर्ण समीक्षा और तैयारी बैठक की अध्यक्षता की, जब मुंबई में पिछली रात बारिश हुई थी, जिसमें भारत की वित्तीय राजधानी में भूस्खलन और घर गिरने की घटनाओं में 27 लोग मारे गए थे। शहर के अधिकांश हिस्सों में लगभग 200 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो आने वाले सप्ताह में और अधिक होने की उम्मीद है। एक टेलीविज़न प्रणाली के माध्यम से स्थिति की समीक्षा करने के बाद, मुख्यमंत्री ने एक आभासी बैठक की जिसमें मुंबई के संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे और असलम शेख, बृहन्मुंबई नगर निगम आयुक्त इकबाल चहल, अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी और आपदा प्रबंधन टीम के प्रमुख अधिकारी शामिल रहें ।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मारे गए लोगों के परिजन को पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है ।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण पटरियों में जलभराव के कारण आर्थिक राजधानी में मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया ।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की पृष्ठभूमि में मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, आम लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की गई है । मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर में अगले 4 दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है ।

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में खारघर पुलिस ने रविवार शाम दमकल अधिकारियों के साथ एक नाले को पार कर खारघर पहाड़ियों पर गईं 78 महिलाओं और 5 बच्चों समेत 120 लोगों को बचाया । इसका वीडियो सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि खारघर की पहाड़ी पर फंसे लोगों को बचाने के लिए दमकल विभाग ने बचाव अभियान चलाया। इस दौरान 120 लोगों को बचाया गया है । इनमें 78 महिलाएं शामिल हैं ।

बताते चलें कोविड लॉकडॉन के कारण मुंबई उपनगरीय ट्रेन में आमलोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं है, और अब भारी बारिश के बीच सड़क मार्ग से परिवहन में भी बाधा उत्पन होने के कारण, सड़क के रास्ते बस या निजी वाहनों से यात्रा करने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।।

Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!

We are a non-profit organization, please Support us to keep our journalism pressure free. With your financial support, we can work more effectively and independently.
₹20
₹200
₹2400
Keshav Jha
नमस्कार, मै केशव झा, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक आपसे गुजारिश करता हु कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के लिए, सुझाव दें। इस खबर, लेख में विचार मेरे अपने है। मेरा उदेश्य आप तक सच पहुंचाना है। द हरीशचंद्र पर मेरी सभी सेवाएँ निशुल्क है। धन्यवाद।