मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार रात से हो रही जोरदार बारिश से शुक्रवार सुबह से ही शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | भारी बारिश की वजह से सायन, विले पार्ले, जोगेश्वरी आदि स्टेशनों पर रेलवे पटरियों पर जलभराव हो गया है | इससे पश्चिम, मध्य व हार्बर लोकल ट्रेन की सेवा धीमी गति से चल रही है | शहर के कई निचले इलाकों में हुए जलभराव को निकालने का काम मुंबई नगर निगम कर्मी कर रहे हैं | सड़कों पर हुए जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है |
#WATCH | Maharashtra: Dahisar area of Mumbai waterlogged following heavy rainfall in the city this morning. pic.twitter.com/OdA7YAa14l
— ANI (@ANI) July 16, 2021
मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पानी आने से लोकल ट्रेन सेवा देरी से चल रही है | रेलवे ट्रैक से जलनिकासी का काम चल रहा है, जल्द ही रेल सेवा पूर्ववत हो जाएगी। इसी तरह मालाड सब-वे पूरी तरह जलमग्र हो गया है | यहां किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए वेरिकेटिंग लगा दिया गया है | यहां मुंबई नगर निगम कर्मी पंप लगाकर जल निकासी का काम कर रहे हैं | इसी तरह सायन, विलेपार्ले , जोगेश्वरी आदि इलाकों में भी पंप लगाकर जल निकासी का काम जारी है |
भारी बारिश के बाद जलजमाव से वाहनों की लगी लंबी कतारें –
कोरोना लॉकडाउन की वजह से आम नागरिकों को रेलवे में सफर करने की इजाजत नहीं दी गई है | इसी वजह कामकाजी लोग सड़क मार्ग से ही अपने वर्किंग प्लेस तक पहुंचते हैं | देर रात से हो रही बारिश से वेस्टर्न एक्सप्रेस व इस्टर्न एक्सप्रेस मार्ग पर जलभराव के साथ गहरे गड्ढे हो गए हैं | इससे यहां भारी पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया है | हाईवे पर कई किलोमीटर की वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं |
In view of orange alert for Mumbai by the India Meteorological Department (IMD), 3 teams of the National Disaster Response Force (NDRF) have been shifted from Pune to Mumbai as a precautionary measure: NDRF
Earlier visuals from Gandhi Market area of Mumbai pic.twitter.com/KnyVze5QQ5
— ANI (@ANI) July 16, 2021
कई निचले इलाके हो गए जलमग्र –
भारी बारिश का असर पालघर जिले में और ठाणे जिले में भी है | इन जिलों में भी लोगों को बारिश की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | वसई ,विरार, नालासोपारा व वसई इलाके में बारिश की वजह कई निचले इलाके जलमग्र हो गए हैं |इन इलाकों में नगरनिगम कर्मी जल निकासी का काम कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह से बारिश की रफ्तार कुछ कम होने के बाद, जलनिकासी के कामों में तेजी देखने को मिला है ||
Disclaimer: This post was created with our nice and easy submission form; The views expressed in this article are based on the authors experience, research and thoughts. It is not necessary that The Harishchandra agrees with it. Only the author is responsible for all claims or objections related to this article. Create your post!